तैमूर को आइसक्रीम खाता देख ललचाई बहन इनाया, छोटे नवाब की बुआ ने शेयर की फोटो

मुंबई. चिल्ड्रन्स के मौके पर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सैफ-करीना के 2 साल के लाडले बेटे तैमूर आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फोटो में दिलचस्प बात ये है कि बहन इनाया ललचाती नजरों से तैमूर को देख रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 2:01 PM
15
तैमूर को आइसक्रीम खाता देख ललचाई बहन इनाया, छोटे नवाब की बुआ ने शेयर की फोटो
दोनों बच्चों की फोटो शेयर करते हुए तैमूर की बुआ सोहा ने लिखा, 'आइस्क्रीम की पहली बाइट बचपन की सबसे प्योर खुशियों में से एक है। भले ही वो आइस्क्रीम आपकी नहीं है!' #happychildrensday.
25
बता दें, तैमूर और इनाया साथ में छोटी-सी उम्र में ही जबरदस्त बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों को एक साथ कई मौकों पर देखा गया है और वे खूब मस्ती भी करते हैं।
35
इनाया की मम्मी सोहा ने दोनों की बॉन्डिंग को लेकर एक बार बताया था कि तैमूर और इनाया काफी छोटे और मासूम हैं। कभी-कभी वे एक-दूसरे के साथ खेलते हैं तो कभी-कभी दोनों एक-दूसरे पर ध्यान भी देते हैं। इसके साथ ही सोहा ने तैमूर को लेकर कहा कि वो बहुत की केयरिंग है।
45
वहीं, अगर बात की जाए दोनों बच्चों की पॉपुलैरिटी की तो दोनों ही कैमरा फैमिलियर हैं। तैमूर अब तो कैमरा को देखकर कभी-कभी गुस्सा भी हो जाते हैं। गुस्से का कारण ऐसा लगता है कि वो अभी से प्राइवेसी चाहते हैं। साथ ही इनाया भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। हाल ही में उनका गायत्री मंत्र गाते एक वीडियो वायरल हुआ था और यूजर्स ने जमकर तारीफ की थी।
55
बकरी को चारा खिलाते तैमूर अली खान और बहन इनाया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos