सफेद दाढ़ी और बाल्ड लुक में अजीबोगरीब दिखे सलमान के भाई तो बिन मेकअप नजर आईं मलाइका, ये भी हुए स्पॉट

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) शनिवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर बिल्कुल नए लुक में नजर आए। इस दौरान सोहेल खान हल्की सफेद दाढ़ी के साथ ही बाल्ड लुक में बेहद अजीबोगरीब लग रहे थे। सोहेल ने ब्लैक निकर और व्हाइट टीशर्ट पहन रखी थी। हालांकि, सोहेल के कपड़ों से उनकी मस्कुलर बॉडी साफी झलक रखी थी। वहीं सोहेल की एक्स भाभी यानी मलाइका (Malaika Arora) अरोड़ा शनिवार को बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका रंग-बिरंगी ड्रेस में बिन मेकअप नजर आईं। सोहेल और मलाइका के अलावा और कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 12:30 PM IST / Updated: Oct 02 2021, 06:04 PM IST
19
सफेद दाढ़ी और बाल्ड लुक में अजीबोगरीब दिखे सलमान के भाई तो बिन मेकअप नजर आईं मलाइका, ये भी हुए स्पॉट

बांद्रा स्थित जिम के बाहर बेहद अजीबोगरीब लुक में दिखे सोहेल खान। वहीं बांद्रा में अपने घर के बाहर बिन मेकअप के यूं नजर आईं मलाइका अरोड़ा।

29

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान अक्षरा ने ब्लू एंड व्हाइट फ्रॉक पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल पहन रखा था।  

39

नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ खार स्थित वुमंस हॉस्पिटल के बाहर नजर आईं। इस दौरान नेहा धूपिया फ्लोरल प्रिंट वाली ढीली-ढाली फ्रॉक में नजर आईं। बता दें कि नेहा धूपिया जल्द ही मां बनने वाली हैं। 

49

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन बेटी नव्या नवेली के साथ बांद्रा स्थित क्रोम स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। हालांकि इस दौरान मां-बेटी ने मास्क से अपना चेहरा कवर कर रखा था। 

59

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान पलक जींस और ब्लैक टॉप में नजर आईं। पलक ने अपने लुक को व्हाइट बूट से कम्प्लीट किया था। 

69

जैस्मिन भसीन ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान जैस्मिन भसीन ब्लैक ड्रेस में जबकि अली गोनी ब्लू एंड व्हाइट ड्रेस में दिखे। दोनों ने मास्क हटाकर पोज दिए।

79

सारा अली खान शनिवार को सांताक्रुज स्थित मैडॉक फिल्म्स के दफ्तर के बाहर नजर आईं। इस दौरान सारा ने सलवार सूट पहना था। हालांकि, उनकी नाक के उपर चोट लगी नजर आ रही थी।

89

नोरा फतेही शनिवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर ब्लैक एंड पिंक आउटफिट में स्पॉट हुईं। इस दौरान नोरा ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। 

99

मलाइका अरोड़ा शनिवार को बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर नजर आईं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा बिन मेकअप ब्लैक, व्हाइट एंड यलो कलर की अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने अपने बाल ओपन कर रखे थे। 

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

ये भी पढ़ें- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़ें- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos