महीप ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी प्यारी भतीजी, बेबी बंप और आनंद के साथ दोपहर। हर चीज अभूतपूर्व है। परिवार।" महीप ने जी तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से पहली तस्वीर में संजय कपूर, महीप कपूर, जहान कपूर, सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में सोनम के डाइनिंग एरिया और उनके द्वारा परोसी गईं अलग-अलग डिशेज की झलक देखने को मिल रही है।