25 Cr. का प्लॉट, अंधेरी में बंगला और करोड़ों की लग्जरी CAR के मालिक हैं सोनू निगम, 19 साल पहले इनसे की थी शादी

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) 48 साल के हो गए हैं। 30 जुलाई, 1973 को फरीदाबाद (हरियाणा) में जन्मे सोनू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी। हालांकि, फिल्मों की बात करें तो सोनू को पहला ब्रेक 1990 में आई फिल्म 'आजा मेरी जान' से मिला था। इस फिल्म में सोनू ने 'इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं' और 'ओ आसमां वाले' जैसे सुपरहिट गाने गाए थे। वैसे, सोनू निगम ने ज्यादातर प्रॉपर्टी अपने सिंगिंग प्रोफेशन के दौरान ही बनाई। वो इंडिया में एक कॉन्सर्ट के लिए करीब 10-15 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 7:24 AM IST / Updated: Jul 30 2021, 01:00 PM IST
19
25 Cr. का प्लॉट, अंधेरी में बंगला और करोड़ों की लग्जरी CAR के मालिक हैं सोनू निगम, 19 साल पहले इनसे की थी शादी

सेलिब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम 50 मिलियन डॉलर (370 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के एबी नायर रोड पर सोनू निगम का 25 करोड़ का प्लॉट है। इसके साथ ही उनके पास अंधेरी में 'नम:' नाम का बंगला है। सोनू फिलहाल यहीं रहते हैं।

29

मुंबई के जुहू इलाके में भी सोनू का एक बंगला है, जो अंडर कंस्ट्रक्शन है। इसके अलावा सोनू निगम लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में रेंज रोवर वोग (2.11 करोड़), बीएमडब्लयू जेड4 (66 लाख), ऑडी ए4 (47 लाख), डीसी अवाती (60 लाख) जैसी महंगी कारें हैं। 

39

वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनू 2012 में उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब एक इवेंट के दौरान वो पत्नी मधुरिमा के साथ लिप-लॉक करते नजर आए थे। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में थी। वैसे, ये पहला मौका था, जब सोनू निगम वाइफ के साथ लवी-डवी मोमेंट शेयर करते नजर आए थे।

49

सोनू और मधुरिमा की पहली मुलाकात एक प्रोग्राम के दौरान कोलकाता में हुई थी। दरअसल, मधुरिमा, सोनू का इंटरव्यू लेने पहुंची थीं जिसमें सोनू ने एक बंगाली गाने का उच्चारण गलत कर दिया था। ऐसे में बंगाली बाला मधुरिमा ने सोनू की इस गलती को सुधारा था। हालांकि इसके बाद वो सोनू पर खूब हंसी भी थीं।

59

इस मुलाकात के बाद सोनू और मधुरिमा की दोस्ती हो गई और कुछ टाइम बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया। सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब हम मिलते थे तो म्यूजिक सुनते थे। मैं भी मधुरिमा को लव सांग गुनगुनाकर सुनाया करता था।

69

फरवरी 2002 में सोनू और मधुरिमा ने शादी कर ली। 2007 में मधुरिमा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम नेवान है। बता दें, सोनू के बेटे नेवान को भी म्यूजिक से खास लगाव है। सोनू उन्हें गाना सिखाते हैं।

79

सोनू की पत्नी मधुरिमा लाइमलाइट से दूर घर-परिवार की देखभाल में बिजी रहती हैं। वे बॉलीवुड पार्टीज से भी दूर ही रहती हैं। सोनू ने एक बार कहा था कि मधुरिमा में वो सारी खूबियां हैं जो एक आदर्श पत्नी में होनी चाहिए। सोनू अक्सर काम के सिलसिले में टूर पर रहते हैं। इस दौरान मधुरिमा ही फैमिली को संभालती हैं।

89

सोनू जब भी फॉरेन टूर पर या फिर किसी कॉन्सर्ट या किसी शो में जाते हैं तो उनके आउटफिट्स मधुरिमा खुद डिजाइन करती हैं। बता दें, मधुरिमा का 'मधुरिमा निगम' नाम से अपना काउचर ब्रांड भी है।

99

सोनू निगम ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। इनमें संदेशे आते हैं, सबकुछ भुला दिया, बोले चूड़ियां, तुझमें कहीं, छोटी-छोटी रातें, ये दिल दीवाना, ऐसा पहली बार हुआ है, सूरज हुआ मद्धम, मेरे हाथ में, सतरंगी रे, तुमसे मिलके दिल का, पल पल पल हर पल, दिल डूबा, सुन जरा, तनहाई, पहली पहली बार बलिए प्रमुख हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos