सोनू निगम ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। इनमें संदेशे आते हैं, सबकुछ भुला दिया, बोले चूड़ियां, तुझमें कहीं, छोटी-छोटी रातें, ये दिल दीवाना, ऐसा पहली बार हुआ है, सूरज हुआ मद्धम, मेरे हाथ में, सतरंगी रे, तुमसे मिलके दिल का, पल पल पल हर पल, दिल डूबा, सुन जरा, तनहाई, पहली पहली बार बलिए प्रमुख हैं।