सोनू सूद की प्रॉपर्टी में उनका मुंबई के लोखंडवाला स्थित वह 4 BHK अपार्टमेंट है, जो 2600 वर्गफीट में फैला हुआ है। करोड़ों रुपए की कीमत वाले इस घर के अलावा मुंबई में उनके दो अन्य फ़्लैट हैं और उनके पैतृक गांव मोंगा में भी एक बंगला है। इसके अलावा मुंबई के जुहू इलाके में उनका एक होटल है।