कंगना से पापा के अफेयर पर पहली बार बेटे ने तोड़ी चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
मुंबई. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली 4 साल बाद फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सूरज से पिता आदित्य पंचोली और कंगना रनोट के रिलेशनशिप को लेकर मीडिया ने सवाल किए। सूरज ने बिना झिझक के सवालों का जवाब दिया। ये पहली बार है जब सूरज अपने पिता के अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी।
सूरज ने बताया कि पिता और कंगना के रिलेशन ने कैसे उनके परिवार को इफेक्ट किया और उनकी मां ने कैसे इसका सामना किया था। उन्होंने कहा - 'ये उनकी अपनी सोच थी, उनका अपना मैटर था। मैंने कभी भी इसमें दखलअंदाजी नहीं की है। मैंने अपना ज्यादा समय अपने दादा-दादी के साथ बिताया है। ये मेरे माता- पिता की पर्सनल लाइफ थी। ये मामला अब सुलझ गया है। हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। ये जो कुछ भी हुआ बहुत बुरा हुआ, मैं इससे खुश नहीं था, लेकिन ये उनकी जिंदगी है।
मां जरीना की तारीफ करते हुए सूरज ने कहा कि उसकी मां पूरे परिवार की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये बात उनके पिता आदित्य जानते हैं। आदित्य भले ही शारीरिक रूप से लंबे-चौड़े हैं लेकिन उसकी मां जरीना ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। बता दें कि एक बार जरीना ने भी कंगना और आदित्य के रिलेशन पर बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि आदित्य और कंगना पिछले साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में हैं।
सूरज ने अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान के बारे में भी बात की। बता दें कि जिया ने 2013 में सुसाइड कर लिया था। और इस केस में सूरज का नाम फंसा था। ये केस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस बारे में बात करते हुए सूरज ने कहा- ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब मैंने इस मामले को याद नहीं किया हो। मैं इसे खत्म करना चाहता हूं। मैं इस मामले की वजह से खुद को बहुत ही हेल्पलेस महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं। मेरे खिलाफ जो भी आरोप है वो अभी तक साबित नहीं हुए हैं।
बात सूरज के वर्कफ्रंट की करें तो इरफान कमल के निर्देशन में बनीं 'सेटेलाइट शंकर' में वे नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट मेघा आकाश लीड रोल में हैं। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।