इस एक्ट्रेस के नाम से फैंस ने बनवाया मंदिर, मूर्ति को दूध से भी नहलाया और काटा केक, photos

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिनके नाम का फैंस ने मंदिर तक बना लिया है। इन दिनों निधि अपने नाम के बनाए गए मंदिर को लेकर काफी चर्चा में हैं। फैंस ने एक्ट्रेस के ये गिफ्ट वैलेंटाइन्स डे के दिन दिया। निधि को इस खबर के बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चला। इस मैसेज को देखकर सभी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि निधि अग्रवाल का ये मंदिर चेन्नई में बनाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 5:44 AM IST
18
इस एक्ट्रेस के नाम से फैंस ने बनवाया मंदिर, मूर्ति को दूध से भी नहलाया और काटा केक, photos

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में मंदिर को लेकर बातचीत की है और उन्होंने कहा कि ये मंदिर वैलंटाइंस डे पर उनके लिए एक गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि 'फैंस ने उनसे कहा कि वैलेंटाइंस डे पर यह उनकी तरफ से उनके लिए तोहफा है।' 
 

28

'वो हैरान थीं। उन्होंने ये सोचा भी नहीं था, लेकिन वो खुश हैं और शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन पर प्यार बरसाया है।' निधि ने ये भी बताया कि 'उन्हें इस मंदिर के लोकेशन के बारे में ठीक-ठीक नहीं पता, लेकिन इतना तय है कि यह चेन्नई में ही कहीं है।'
 

38

याद दिला दें कि इससे पहले भी फैंस कई तमिल स्टार्स के लिए मंदिर बनवा चुके हैं, जिनमें एमजीआर, खुशबू सुंदर, हंसिका मोटवानी और नयनतारा जैसी स्टार्स शामिल हैं।
 

48

खुद के नाम पर बने इस मंदिर को लेकर निधि ने कहा कि 'वो इस इंडस्ट्री में काफी नई हैं, उन्होंने तमिल में केवल दो फिल्में की हैं और कुछ तेलुगू में। वो इस वक्त दोनों ही भाषाओं की कुछ फिल्मों के लिए शूटिंग कर रही हैं। 
 

58

इसलिए, हां यह शॉकिंग है, लेकिन वो अभिभूत हैं। उन्हें नहीं पता था कि उनके फैन्स इस हद तक जाएंगे और कुछ ऐसा भी कर दिखाएंगे।'
 

68

अगर निधि के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही पवन कल्याण के साथ एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग का भी इंतजार कर रही हैं।
 

78

बता दें कि निधि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकल' से की थी। इसके बाद साल 2018 और 2019 में उनकी कुछ तेलुगू फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 'सव्यसाची', 'मिस्टर मजनू', 'आईस्मार्ट शंकर' जैसी फिल्में हैं। 
 

88

साल 2021 में निधि की 'भूमि' और 'पूनगोडी' जैसी तमिल फिल्में आनी हैं। इसके अलावा निधि साल 2019 में 'बिग बॉस तेलुगू' में भी नजर आ चुकी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos