2023 : बॉक्स ऑफिस पर फिर साउथ की आंधी, बॉलीवुड दोबारा फुस्स, इज्जत बचाने टिकी इन 8 फिल्मों पर नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2023 के शुरू होते ही साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी महीने एक के बाद रिलीज हुई साउथ फिल्मों की आंधी ने सबको हिलाकर रख दिया है। वहीं, इसी बीच बॉलीवुड की महज एक ही फिल्म कुत्ते (Kuttey) रिलीज हुई और वो भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। जबकि, साउथ की फिल्में वारिसु (Varisu), थुनिवु (Thunivu), वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya) और वीरा सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy) अपना जबरदस्त जलवा दिखा रही है। साल के शुरुआत में ही साउथ का जलवा देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि बॉलीवुड को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने के लिए खास स्टेटजी अपनानी पड़ेगी। हालांकि, उनका मानना है कि इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है, जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इज्जत बच सकती है। आज आपको इस पैकेज में इस साल रिलीज हो रही उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाएंगी और इंडस्ट्री की इज्जत बचाएंगी, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 18 2023, 07:00 AM IST
18
2023 : बॉक्स ऑफिस पर फिर साउथ की आंधी, बॉलीवुड दोबारा फुस्स, इज्जत बचाने टिकी इन 8 फिल्मों पर नजर

1. पठान
इस साल सबसे ज्यादा उम्मीद शाहरुख खान की फिल्म पठान पर टिकी है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।

28

2. शहजादा
2022 में कार्तिक  आर्यन ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 से बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इसी को देखते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म शहजादा से काफी उम्मीदें हैं। शहजादा 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर रोहित धवन की इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 60 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

38

3. भोला
इस साल अजय देवगन की फिल्म भोला से भी काफी उम्मीदें हैं। 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म को अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म में तब्बू लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए हैं। 

48

4. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। करीब 70 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही है।

58

5. जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान का भी फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में है। 200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। 

68

6. आदिपुरुष
600 करोड़ के बजट में बनी डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान लीड रोल में है। रामायण पर बेस्ड यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।

78

7. टाइगर 3
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का फैन्स को लंबे समय से इंतजार है। 225 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को मनीष शर्मा के डायरेक्ट किया है और इसमें कैटरीना कैफ-इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

88

8. बड़े मियां छोटे मियां
वैसे तो इस साल अक्षय कुमार करीब 6 फिल्में रिलीज हो रही है। लेकिन अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का सबसे ज्यादा इंतजार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस का गणित पलट सकती है। 350 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म दिसंबर में होगी। इसमें टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें
FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

विदेश की सबसे खतरनाक जगह पर शूट हुए Pathaan के हाई एक्शन सीन्स, 6 PHOTOS में देखें पूरा नजारा

8 PHOTOS: 17 साल पुराने पापा के फॉर्महाउस पर 7 फेरे लेगी सुनील शेट्टी की बेटी, इस दिन बनेगी दुल्हन

क्या अक्षय कुमार की सेक्सुअलिटी पर शक था होने वाली सास को, बेटी का हाथ देने से पहले करवाया था 1 टेस्ट

प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos