एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2023 के शुरू होते ही साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी महीने एक के बाद रिलीज हुई साउथ फिल्मों की आंधी ने सबको हिलाकर रख दिया है। वहीं, इसी बीच बॉलीवुड की महज एक ही फिल्म कुत्ते (Kuttey) रिलीज हुई और वो भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। जबकि, साउथ की फिल्में वारिसु (Varisu), थुनिवु (Thunivu), वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya) और वीरा सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy) अपना जबरदस्त जलवा दिखा रही है। साल के शुरुआत में ही साउथ का जलवा देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि बॉलीवुड को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने के लिए खास स्टेटजी अपनानी पड़ेगी। हालांकि, उनका मानना है कि इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है, जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इज्जत बच सकती है। आज आपको इस पैकेज में इस साल रिलीज हो रही उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाएंगी और इंडस्ट्री की इज्जत बचाएंगी, पढ़ें नीचे...