सलमान के को स्टार का फिर हुआ ब्रेकअप, सालभर पहले ही मिली थी गर्लफ्रेंड, इसलिए छोड़ गई पहली GF

मुंबई. फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अमित साध एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उनका एक बार फिर गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप हो गया हैं। बता दें कि डेढ़ साल पहले ही उन्हें नई गर्लफ्रेंड मिली थी, जिसका नाम अन्नाबेल डासिल्वा है। अन्नाबेला फिटनेस मॉडल है और वे यूएस की रहने वाली है। अमित ने गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। फोटो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'My guest on set!My significant other @annabel.fit Very happy you are here my love ...I just hope I don't give too many retakes '. हालांकि, अब अमित ने अपने इंस्टाग्राम से अन्नाबेल की सारी फोटो डिलीड कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 1:49 PM / Updated: Jan 20 2020, 09:08 AM IST
17
सलमान के को स्टार का फिर हुआ ब्रेकअप, सालभर पहले ही मिली थी गर्लफ्रेंड, इसलिए छोड़ गई पहली GF
अमित साध ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ब्रेकअप की बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, 'ये बिल्कुल सच है और अब मैं अगले रिलेशन के लिए तैयार हूं।' हालांकि, अमित ने ब्रेकअप के पीछे कारणों का खुलासा नहीं किया है।
27
अन्नाबेल से पहले अमित इग्लैंड में रहने वाली एक लड़की को डेट करते थे। लेकिन कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अमित ने सालभर पहले एक इंटरव्यू में खुद बताई थी ब्रेकअप की वजह।
37
इंटरव्यू में अमित ने बताया था- 'कुछ साल पहले इंग्लैंड में मेरी एक गर्लफ्रेंड बनी। मैं उसके लिए हर वो चीज करता जो वो कहती। इसी दौरान मेरे पास तिग्मांशु धूलिया की एक फिल्म आई, जिसके लिए मुझे गैंगस्टर का किरदार करना था। इसके लिए मैंने कई किलो वजन बढ़ाया, मेरी बातचीत का तरीका भी वही हो गया और इससे हुआ यह कि जब भी इंग्लैंड से मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आता तो वो मेरे व्यवहार को लेकर सवाल उठाती थी'।
47
दरअसल, 'मैं अपने किरदार को जी रहा था और शायद यह उसे समझ नहीं आ रहा था। इस वजह से हमारा ब्रेकअप हो गया। इसके बाद मैं किसी रिश्ते में नहीं आना चाहता था। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने किरदार को ही जिंदगी मानता हूं'।
57
अमित ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया। उनकी हालत इतनी खराब थी कि लोगों के घरों में बर्तन भी साफ करके गुजारा करना पड़ा। अपनी लाइफ के स्ट्रगल की ये बातें खुद अमित ने एक इंटरव्यू में दौरान कही थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बचपन में ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी।
67
अमित ने बताया था- 'फिल्म 'काई पो छे' के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं 2 साल तक बेकार बैठा रहा। इस दौरान मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी। मेरे पास घर का किराया तक देने के लिए रुपए नहीं बचे थे'।
77
'काम नहीं मिलने की वजह से मुझे उन लोगों के रुपए चुकाने की भी चिंता रहती थीं, जिनसे मैंने उधार लिया था'। एक्टिंग के लिए उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 7 साल तक उन्होंने सिर्फ एक फिल्म पाने के लिए मशक्कत की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos