एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों दो वजहों से जमकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। एक तो उनकी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और दूसरी उनका वेब सीरीज धारावी बैंक से ओटीटी डेब्यू। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी ये वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है। वैसे, सुनील के पिछले 10 साल के करियर की बात करें तो वे बॉलीवुड की महज 5 फिल्मों में नजर आए बाकी ज्यादातर उन्होंने साउथ की मूवीज में ही काम किया। आपको बता दें कि शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए। उन्होंने 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में कदम रखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से 90 फीसदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में सुनील शेट्टी के करियर और उनकी हिट-फ्लॉप फिल्मों के बारे बताते जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...