30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों दो वजहों से जमकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। एक तो उनकी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और दूसरी उनका वेब सीरीज धारावी बैंक से ओटीटी डेब्यू। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी ये वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है। वैसे, सुनील के पिछले 10 साल के करियर की बात करें तो वे बॉलीवुड की महज 5  फिल्मों में नजर आए बाकी ज्यादातर उन्होंने साउथ की मूवीज में ही काम किया। आपको बता दें कि शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए। उन्होंने 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में कदम रखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से 90 फीसदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में सुनील शेट्टी के करियर और उनकी हिट-फ्लॉप फिल्मों के बारे बताते जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 24 2022, 07:00 AM IST
17
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

सुनील शेट्टी की गिनती इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के रूप में की जाती है। उनकी पहली फिल्म बलवान बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वह 1993 से 95 के बीच में वक्त हमारा है, पहचान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, हल है बेमिसाल, सुरक्षआ, गद्दार, टक्कर जैसी फिल्मों में नजर आए। इसमें से दिलवाले सुपरहिट साबित हुई और इसने 6.33 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, मोहरा ने 12.01 की कमाई की। गोपी-किशन एवरेज रही और बाकी सभी फिल्मों सुपरफ्लॉप।
 

27

1996 से 2000 के बीच यानी चार सालों में उन्होंने एक था राजा, कृष्णा, शस्त्र, सपूत, बॉर्डर, पृथ्वी, भाई, ढाल, कहर, विनाशक, आक्रोश, हमसे बढ़कर कौन, बड़े दिलवाला, क्रोध हेरा फेरी, रिफ्यूजी, धड़कन, आगाज जंगल जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से बॉर्डर ब्लाकबस्टर रही और इसने 39.46 करोड़ की कमाई की। हेरा फेरी और धड़कन एवरेज रही बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई। 

37

2001 से 2005 के बीच यानी 5 सालों में उन्होंने ऑफिसर, आवारा पागल दीवाना, जानी दुश्मन, मसीहा, कांटे, बाज, कयामत, एलओसी कारगिल, मैं हूं ना, आन, हलचल, पेज 3, ब्लैक मेल, पहली, दस, दीवाने हुए पागल जैसी करीब 25 फिल्मों  में काम किया। इनमें से मैं हूं ना ब्लॉकबस्टर रही और इसने 89.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा आवारा पागल दीवाना और कयामत एवरेज रही बाकी सब फ्लॉप साबित हुई।

47

सुनील शेट्टी ने 2006 से 2008 के बीच फाइट क्लब, चुप चुप के, फिर हेरा फेरी, उमराव जान, अपना सपना मनी मनी, कैश, दस कहानियां, मिशन इंस्ताबुल, शूट आउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम किया किया। इनमें से फिर हेरी फेरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसने 40.80 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा सभी-सभी की फिल्में फ्लॉप साबित हुई। 

57

2009 से 2011 के बीच सुनील शेट्टी ने करीब 10 फिल्मों में काम किया, इनमें डैडी कूल, दे दना दन, तुम मिलो तो सही, नो प्रॉब्लम, थैंक क्यू, लूट जैसी फिल्में शामिल है। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। 
 

67

वहीं, पिछले 10 सालों में यानी 2012 से लेकर 2022 तक के बीच सुनील शेट्टी ने 5 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिसमें से सभी फ्लॉप रही। वहीं, इस दौरान उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मराठी फिल्म में ज्यादा काम किया। 

77

बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वे प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। इस फिल्म में साउथ स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में है। वहीं, वे फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे। प्रोजेक्ट के की शूटिंग फिलहाल जारी है वहीं, हेरी फेरी 3 को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

 

ये भी पढ़ें
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos