1996 से 2000 के बीच यानी चार सालों में उन्होंने एक था राजा, कृष्णा, शस्त्र, सपूत, बॉर्डर, पृथ्वी, भाई, ढाल, कहर, विनाशक, आक्रोश, हमसे बढ़कर कौन, बड़े दिलवाला, क्रोध हेरा फेरी, रिफ्यूजी, धड़कन, आगाज जंगल जैसी फिल्मों में काम किया। इनमें से बॉर्डर ब्लाकबस्टर रही और इसने 39.46 करोड़ की कमाई की। हेरा फेरी और धड़कन एवरेज रही बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई।