Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

मुंबई। होली (Holi 2022) का त्योहार 18 मार्च को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर होली खेली। कोरोना के चलते पिछले दो साल से होली की रंगत फीकी थी, लेकिन इस बार सेलेब्स ने सारी कसर निकाल ली। सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के सेट पर ही जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और अपने ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष के साथ जमकर होली खेली। हालांकि, इस दौरान सकीना यानी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) नजर नहीं आई। दूसरी ओर, करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने भी बेटी इनाया नाओमी के साथ जमकर होली खेली। बॉलीवुड सेलेब्स की होली PICS..

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 4:58 AM IST / Updated: Mar 19 2022, 10:31 AM IST
110
Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

लखनऊ में गदर 2 के सेट पर डायरेक्टर अनिल शर्मा के चेहरे पर गुलाल मलकर सनी देओल ने कुछ ऐसा कर दिया हाल। बाद में अनिल शर्मा ने भी सनी को नहीं बख्शा। 

210

गदर 2 के सेट पर होली खेलने के बाद कुछ इस तरह रंगे-पुते नजर आए सनी देओल। सनी ने सेट पर अपने ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा को भी जमकर रंग लगाया। 

310

पति भरत तख्तानी को गुलाल मलतीं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल। दूसरी ओर पत्नी जया बच्चन को गुलाल लगाते अमिताभ बच्चन। पास ही खड़ी दिख रही है बेटी श्वेता बच्चन। 

410

बेटी इनाया नाओमी के साथ होली खेलतीं करीना कपूर की ननद सोहा अली खान। दूसरी फोटो में पिचकारी से इनाया पर रंग बरसाती मम्मी सोहा। 

510

पिचकारी से पति के चेहरे पर रंग डालतीं ईशा देओल। हेमा मालिनी की बेटी-दामाद ने जमकर होली खेली। बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अजय देवगन की वेब सीरिज रुद्रा से कमबैक किया है। 

610

पिचकारी से पति के चेहरे पर रंग डालतीं ईशा देओल। हेमा मालिनी की बेटी-दामाद ने जमकर होली खेली। बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अजय देवगन की वेब सीरिज रुद्रा से कमबैक किया है। 

710

नेहा धूपिया ने सोहा अली खान और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली। दूसरी ओर बेटी के साथ होली खेलते नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी। 

810

द कश्मीर फाइल्स की टीम ने भी जमकर होली खेली। होली के मौके पर फोटो खिंचाते अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी।

910

द कश्मीर फाइल्स की टीम ने भी जमकर होली खेली। होली के मौके पर फोटो खिंचाते अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी।

1010

होली खेलते विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी। बता दें कि कश्मीर फाइल्स ने 7 दिनों में 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos