सनी लियोनी को गोद में उठा कर पति ने किया नए घर में प्रवेश, बच्चों संग दिखाई अंदर की PHOTOS

मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि वो अपने नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने मुंबई के अंधेरी में 4 हजार स्क्वेयर फीट का एक फ्लैट खरीदा है और वो जल्द ही इस घर में अपनी फैमिली के साथ शिफ्ट होने वाली हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए इस खबर पर मुहर लगा दी है कि वो अब अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 3:25 PM IST / Updated: Jul 15 2021, 05:37 PM IST
18
सनी लियोनी को गोद में उठा कर पति ने किया नए घर में प्रवेश, बच्चों संग दिखाई अंदर की PHOTOS

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पति और बच्चों के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में पति डेनियल वेबर सनी लियोनी को गोद में उठाए हुए घर में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में कपल तीनों बच्चे के साथ दिख रहा है। 

28

वहीं एक अन्य फोटो में सनी और डेनियल अपने बच्चों के साथ घर के अंदर बैठकर पिज्जा खाते दिख रहे हैं। सनी लियोनी ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2021 में फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। तब से अब तक वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
 

38

सनी लियोनी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपने नए घर के इंटीरियर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- हमें बहुत ही अच्छा इंटीरियर डिजाइनर मिला है, जिसने हमारी पसंद के हिसाब से घर को सजाया है। हम चाहते थे कि, घर और कमरे में खुली जगह हो, ताकि बच्चे खुलकर खेल सकें। 

48

जब हम नया घर ढूंढ रहे थे तो हमारी प्रियारिटी प्राइवेसी और सिक्योरिटी थी। इसके अलावा घर में कई ऐसी चीजें हैं, जो बच्चों को व्यस्त रखेंगी। हमारे नए घर में बच्चों को खेलने-दौड़ने के लिए ज्यादा स्पेस मिल जाएगा। हम ये सोचकर ही बेहद खुश हैं। 
 

58

बता दें कि सनी का अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles)में भी एक शानदार बंगला है। जिसे उन्होंने अपने 36वें जन्मदिन पर घर खरीदा था। सनी का बंगला बेहद ही आलीशान है। वे अपने घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि जब सनी ने इस घर में गृहप्रवेश किया था, तो उनके हाथ में गणेश जी की मूर्ति थी। 

68

सनी लियोनी का यह घर शरमन ओक्स में है। इस खूबसूरत घर में 5 बड़े बेडरूम, एक स्विमिंग पूल, होम थियेटर, एक गार्डन और एक आउटडोर डाइनिंग एरिया है। जहा पूरा परिवार अपनी छुट्टियां और क्वालिटी टाइम बिताता हैं।

78

इस घर के इंटीरियर की बात करें तो सजावट के लिए ज्यादातर सामान इटली, स्पेन और रोम से खरीदा है। सनी ने खुद अपने हिसाब से घर को डेकोरेट करवाया है । वो जब भी लॉस एंजिलिस जाती हैं तो अपने घर में ही रुकती हैं। बता दें कि सनी के इस घर की कीमत करोड़ों में हैं।

88

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी करीब 16 मिलियन डॉलर (117 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में गिफ्ट की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos