कंगना को मिला सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति का साथ, पिता के वकील ने लगाए थे ये बड़े आरोप

Published : Aug 25, 2020, 02:38 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 04:29 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी फैमिली के साथ न्याय के लिए लगातार लड़ रहीं कंगना रनोट को अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का भी साथ मिल गया है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह कंगना के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं।

PREV
18
कंगना को मिला सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति का साथ, पिता के वकील ने लगाए थे ये बड़े आरोप

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, मैं भाई के लिए लड़ रहे सभी वॉरियर्स को सलाम करती हूं। आप सब लोग हमारी ताकत हैं और रियल हीरो हैं। फिलहाल हमारा मकसद असली वजह के लिए एकजुट रहना है। मैं चाहती हूं कि सभी एकता और समझदारी से काम लें। 

28

हौसले और सपोर्ट के लिए कंगना रनोट ने श्वेता कीर्ति को धन्यवाद दिया है। कंगना ने श्वेता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा, धन्यवाद श्वेता दी। आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए। हमेशा की तरह संदिग्ध हरकत कर रहे हैं। मेरे खिलाफ रची जा रही सभी अफवाहों को खत्म करने के लिए शुक्रिया।
 

38

बता दें कि हाल ही में सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट को लेकर कहा था कि वो सिर्फ अपना एजेंडा चला रही हैं और उन लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिनके साथ उनकी पर्सनल खुन्नस है। परिवार की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का इन दावों से कोई लेना-देना नहीं है। 

48

विकास सिंह ने आगे लिखा, सुशांत भेदभाव का शिकार हुए होंगे, लेकिन इस केस में यह जांच की प्राथमिकता नहीं हो सकती। कुछ हद तक ये बात होगी, लेकिन मेन मुद्दा यह है कि रिया और उनकी गैंग ने कैसे सुशांत को प्रताड़ित किया और उन्हें खत्म कर दिया। 

58

हालांकि बाद में विकास सिंह ने सफाई देते हुए कहा,  मुझे या किसी को भी कंगना से कोई शिकायत नहीं है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म को लेकर बात की है। सुशांत भी इसके शिकार हुए होंगे। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सुशांत की मौत की वजह उस वक्त यह (नेपोटिज्म) नहीं लग रहा था। लेकिन अगर इससे कोई लिंक जुड़ती है तो सीबीआई उसकी भी जांच करेगी।

68

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई जांच का 5वां दिन है। सुशांत सिंह के दोस्त और रूम मेट रहे सिद्धार्थ पठानी और कुक नीरज सोमवार को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां सीबीआई टीम ठहरी हुई है। सिद्धार्थ और कुक नीरज से सीबीआई लगातार 5वें दिन पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया से भी पूछताछ कर सकती है।

78

विकास सिंह ने कहा, सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। CBI इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि CBI अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द आपको बड़ा खुलासा मिलेगा।

88

विकास सिंह ने कहा, सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। CBI इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि CBI अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द आपको बड़ा खुलासा मिलेगा।

Recommended Stories