बड़े प्रोड्यूसर्स से झगड़े के बाद बढ़ी थीं सुशांत सिंह की मुश्किलें! निकाले गए थे कई फिल्मों से

Published : Jun 16, 2020, 01:26 PM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 10:03 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में किया गया। सुसाइड के बाद सुशांत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए है और उनकी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने खुदकुशी की है। हालांकि, अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है। उनके घर को भी सील कर दिया गया है। 

PREV
19
बड़े प्रोड्यूसर्स से झगड़े के बाद बढ़ी थीं सुशांत सिंह की मुश्किलें! निकाले गए थे कई फिल्मों से

बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थे। ये डिप्रेशन उन्हें क्यों हुआ था इस बारे में कोई नहीं जानता। बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों की मानें तो सुशांत की कुछ बड़े प्रोड्यूसर्स से बहसबाजी हो गई थी। इसी वजह से कई प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया था। 

29

दरअसल, उनकी आखिरी फिल्म ऑनलाइन रिलीज हुई। यह फिल्म पहले 2018 में रिलीज होनी थी। उसके बाद इसकी रिलीज को आगे बढ़ाकर जून 2019 की गई। हालांकि फिल्म जून में रिलीज नहीं हुई। लेकिन उसके कुछ महीनों में ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म थिएटर में रिलीज करने के बजाय डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी, इससे वे बेहद नाराज थे।

39

रिपोर्ट्स की मानें तो तीन साल पहले सुशांत की एक फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की घोषणा हुई थी। फिल्म के लिए सुशांत ने नासा की स्पेशल ट्रेनिंग ली थी। इसमें वे एक एस्ट्रोनॉट का रोल प्ले करने वाले थे। फिल्म के बजट को लेकर दिक्कत थी तो वे प्रोड्यूसर बनने के लिए भी तैयार थे। लेकिन एक दिन मीडिया के सामने फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए सुशांत को बुलाया गया। उन्होंने प्रोडक्शन का फोन नहीं उठाया। इसके बाद लगातार एक साथ कई प्रोडक्शन की फिल्मों से उनका बॉयकॉट किया गया।

49

फिल्म इंडस्ट्री के करीबी सूत्र बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि एकतरफा गलती प्रोड्यूसर की थी। इसके लिए उनका रवैया भी जिम्मेदार था। सूत्र कहते हैं कि वे एक अलग दुनिया में थे, जो किसी बात को समझना नहीं चाहते थे। इसके बाद भी उनके हाथ में कई फिल्मों के ऑफर थे।

59

यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बख्शी' के लिए सुशांत ने संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' करने से भी मन कर दिया था। इसके बाद वे शेखर कपूर के साथ 'पानी' में काम करने वाले थे और इसकी वजह से ही उन्होंने यशराज के एक अपकमिंग प्रोजेक्ट को मना कर दिया था। 'पानी' को यशराज ही प्रोड्यूस करने वाला था लेकिन अचानक से ही इस प्रोडक्शन हाउस ने प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया। शेखर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस समय सुशांत काफी परेशान थे और घंटो फोन करके रोया भी करते थे। 

69

कुछ महीने बाद ये भी सुनने में आया था कि सुशांत को बिना बताए ही यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपकमिंग प्रोजेक्ट 'बेफिक्रे' से बाहर कर दिया है। सुशांत की जगह रणवीर सिंह का नाम सामने आने लगा। इस खबर ने उनको काफी परेशान कर दिया था। उन्होंने यशराज के साथ सारे प्रोफेशनल नाते तोड़ लिए थे।

79

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' की सफलता के बाद सुशांत ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी तो धीरे-धीरे बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस उनसे पल्ला झाड़ने लगे थे। 

89

इसी बीच केआरके बॉक्स ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं। इस ट्वीट में कहा गया है- यह सच है कि केवल 6 कंपनियां पूरे बॉलीवुड को नियंत्रित करती हैं और वे किसी के भी करियर को खत्म कर सकते हैं यदि वे उसे पसंद नहीं करते हैं। इसमें धर्मा (करन जौहर), वाईआरएफ (आदित्य चोपड़ा), टी-सीरीज (भूषण कुमार), बालाजी (एकता कपूर), नाडियाडवाला (साजिद), सलमान खान फिल्म्स (सलमान खान)।

99

सुशांत के निधन के बाद से शेखर कपूर का एक ट्वीट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस ट्वीट में शेखर कपूर ने लिखा था- 'मुझे पता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे उन लोगों की कहानी पता है जोकि तुम्हें नीचा दिखा रहे थे और तुम मेरे कंधे पर रोया करते थे। काश की उन बीते 6 महीनों में मैं तुम्हारे साथ होता। काश की तुमने मुझसे बात की होती। तुम्हारे साथ जो भी हुआ है वो उनका कर्मा है, तुम्हारा नहीं।'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories