खुद से 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ सुष्मिता ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोलीं, 'शुक्रिया जान'
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का मंगलवार 19 नवंबर को 44वां बर्थडे था। उनका जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस का बर्थडे मंगलवार को सेलिब्रेट किया गया और उनसे 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें जन्मदिन का सरप्राइज देते हुए खास अंदाज में बर्थडे विश किया, जिसकी वीडियो सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।
Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 10:45 AM / Updated: Nov 20 2019, 10:46 AM IST
वीडियोज को शेयर करने के साथ ही सुष्मिता सेन ने कैप्शन लिखा, 'बिल्कुल जादू भरा बर्थडे था, मैंने जो कुछ भी मांगा, मुझे सब मिला। शुक्रिया जान रोहमन शॉल इस बर्थडे सरप्राइज के लिए. हर किसी ने बहुत अच्छी एक्टिंग की, मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। यह रहा मैजिकल टेरेस, लाइट, टेंट, बैलून, टेस्टी केक और हर जगह ये बिखरे हुए खत।'
वहीं, अगर बात की जाए वीडियो की तो इसमें सुष्मिता सेन अपने ब्रथडे पर मिले सेलिब्रेशन के इस सरप्राइज को देखकर हैरान रह जाती हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है।
सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की सारी तैयारी एक्ट्रेस की दोनों बेटियों रेनी और अलीषा के साथ की थी। उन्होंने दोनों बेटियों के साथ मिलकर पूरे टैरिस को लाइटों से सजा दिया था।
बता दें, सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि, बॉलीवुड में उनका नाम ढेरों स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। अब कहा जा रहा है कि वो मॉडल रोहमन शॉल को पिछले काफी समय से डेट कर रही हैं और इनकी शादी की भी अटकलें खूब लगाई जाती हैं।
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर छुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन सुष्मिता और रोहमन को एक साथ कई मौकों पर साथ देखा जाता रहा है।
बहरहाल, सुष्मिता इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपने बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं। एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं। उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में ही अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था। इसके कुछ साल बाद उन्होंने दूसरी बेटी अलीषा को गोद लिया था।
सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से की थी।
बता दें. 1998 में सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।