हाई हील पहन पोज दे रही थीं सुष्मिता सेन, अचानक बिगड़ा बैलेंस तो गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी स्टाइल और फैशन के लिए मशहूर हैं। वो अक्सर डिजाइनर ड्रेसेस में नजर आती हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक एथनिक वियर स्टोर के बाहर नजर आ रही हैं। इस दौरान सुष्मिता सेन व्हाइट ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही हैं। स्टोर से बाहर निकलते हुए सुष्मिता रैम्प वॉक करने लगती हैं, तभी अचानक हाई हील्स की वजह से वो सीढ़ियों के पास डगमगाने लगती हैं। इसके साथ ही ठोकर लगने से उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिरते-गिरते बचीं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2021 9:26 AM IST
19
हाई हील पहन पोज दे रही थीं सुष्मिता सेन, अचानक बिगड़ा बैलेंस तो गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

सुष्मिता सेन जैसे ही लड़खड़ाती हैं तो उनके मुंह से निकलता है- अरे बाप रे! अभी गिरते-गिरते बची। सुष्मिता सेन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले एक बार काजोल का भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वो गिर पड़ी थीं।

29

सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 2' में नजर आएंगी। इस सीरीज की शूटिंग उन्होंने करीब-करीब पूरी कर ली है। बता दें, सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं, लेकिन सिंगल पैरेंट हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में ही बेटी रिनी को गोद लिया था। अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है।
 

39

सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में खुद से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। उनके साथ वो रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं वो बीते कुछ महीनों पहले ही शादी को लेकर भी चर्चा में रही थीं। हालांकि, अब तक दोनों ने शादी नहीं की है।
 

49

19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में जन्मीं सुष्मिता ने 21 मई, 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया था। सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। मिस यूनिवर्स  कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया था। 

59

कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या और सुष्मिता दोनों से ही एक कॉमन सवाल पूछा गया था, जिसमें सुष्मिता ने बाजी मार ली थी। इस दौरान इनसे पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता सेन ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।

69

इसके अलावा जब इसी कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि उनके हिसाब से एडवेंचर वो होता है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। उन्हें बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है। मौका मिला तो वो उनके साथ वक्त गुजारना चाहेंगी। यही उनके लिए एडवेंचर होगा।

79

बता दें कि सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बनने के 26 साल पूरे होने की खुशी में उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी उन्हें अलग अंदाज में विश किया था। रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जो उनके मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के समय की थी। 

89

सुष्मिता सेन की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में रोहमन शॉल ने उन्हें 'जान' कहते हुए इस खास दिन के लिए बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के लिए अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें उन पर गर्व है। बता दें कि सुष्मिता सेन ने करीब 10 साल बाद वेब सीरिज आर्या से एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है।

99

1996 में हिंदी फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता यूं तो बॉलीवुड में बीते 24 सालों से एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। सुष्मिता ने 'सिर्फ तुम', 'मैं हूं ना', 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें- 

बिन मेकअप ऐसी दिखती है आंख मारने वाली लड़की, इन 10 हीरोइनों को भी पहचानने में खा जाएंगे धोखा : PHOTOS

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

ऐसा क्या किया था अभिषेक बच्चन ने कि भड़क गई थी ऐश्वर्या राय, फिर बेडरूम की जगह यहां गुजरी थी 2 रात

मनोज तिवारी को छोड़ अब इस शख्स को डेट कर रही उनकी तलाकशुदा पत्नी, शेयर की रोमांटिक PHOTO

काजोल बिना मेकअप ही पहुंची सप्तमी की पूजा करने, गुलाबी साड़ी में दिखी हैरान-परेशान, सास भी थी साथ

बिना मेकअप जाह्नवी कपूर दिखती है ऐसी, अनन्या पांडे से सारा तक को भी इस हालत में पहचानना मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos