Tabu Birthday: कभी 30 साल बड़े एक्टर से किया रोमांस तो कभी 10 साल छोटे हीरो की मां बनीं तब्बू

Published : Nov 04, 2021, 09:15 AM IST

मुंबई। तब्बू (Tabu) 50 साल की हो गई हैं। 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में पैदा हुईं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'हम नौजवां' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान पहचान फिल्म 'विजयपथ' से मिली, जिसमें उनके हीरो अजय देवगन थे। वैसे, तब्बू और अजय देवगन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। अपने 35 साल लंबे करियर में तब्बू ने कभी खुद से 30 साल बड़े एक्टर संग रोमांस किया तो कभी 10 साल छोटे एक्टर की मां भी बन चुकी हैं। 14 साल की उम्र में निभाया रेप विक्टिम का किरदार..

PREV
18
Tabu Birthday: कभी 30 साल बड़े एक्टर से किया रोमांस तो कभी 10 साल छोटे हीरो की मां बनीं तब्बू

बता दें कि फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तब्बू बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवां' में काम किया था। तब्बू को लॉन्च करने का क्रेडिट देव आनंद को जाता है। उन्होंने इस फिल्म में अपनी बेटी के रूप में तब्बू को लॉन्च किया था। इस फिल्म में 14 साल की छोटी-सी उम्र में तब्बू ने एक रेप विक्टम का किरदार निभाया था। 

28

तब्बू वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं। 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ तब्बू की फिल्म 'चीनी कम' आई थी। इस फिल्म में तब्बू ने एक 34 साल की महिला का किरदार निभाया, जिसे 64 साल के बुजुर्ग (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने काफी सराहना की थी।

38

वहीं, 2014 में आई फिल्म 'हैदर' में तब्बू ने खुद से 10 साल छोटे एक्टर शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया था। फिल्म में तब्बू को शाहिद की मां के किरदार में देखकर लोगों को बेहद हैरानी हुई थी। यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नॉवेल 'हैमलेट' पर बनी थी, जिसमें तब्बू के रोल की जमकर तारीफ हुई थी। 

48

एक इंटरव्यू में तब्बू ने अब तक अपने सिंगल होने की वजह बताई थी। तब्बू के मुताबिक, अजय देवगन और मैं एक-दूसरे को 26 साल से जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे हैं, जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। 

58

तब्बू के मुताबिक, उन दिनों समीर और अजय देवगन मेरी निगरानी करते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे। यहां तक कि जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही हूं।

68

तब्बू ने कभी डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को डेट किया था। हालांकि, उनका नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से भी जुड़ चुका है। इनके अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए। नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। अपने रिश्ते का कोई फ्यूचर ना देखते हुए बाद में तब्बू, नागार्जुन से अलग हो गईं।

78

तब्बू ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इनमें 'विजयपथ' (1994), 'माचिस' (1996), 'विरासत' (1997), 'हु तू तू' (1999), 'अस्तित्व' (2000), 'चांदनी बार' (2001), 'मकबूल' (2003), 'चीनी कम' (2007) 'द नेमसेक' (2007), 'हैदर' (2014) और 'दृश्यम' (2015) जैसी फिल्में शामिल हैं।

88

तब्बू को फिल्मफेयर में अब तक चार बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories