करन जौहर की पार्टी में जिन छोटे-छोटे कपड़ों ने कराई मलाइका अरोड़ा की किरकिरी, उनकी कीमत आपको कर देगी हैरान

Published : May 27, 2022, 12:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बुधवार रात फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं। इस दौरान 48 साल की मलाइका ने नियॉन ग्रीन कलर का ओवरसाइज जैकेट, इसके मैचिंग का शॉर्ट, अंदर चमकीला ब्रा और हाई  हील पहना हुआ था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके इस पूरे आउफिट की कुल लागत कितनी रही? आइए नीचे स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ आपको विस्तार से बताते हैं...

PREV
16
करन जौहर की पार्टी में जिन छोटे-छोटे कपड़ों ने कराई मलाइका अरोड़ा की किरकिरी, उनकी कीमत आपको कर देगी हैरान

मलाइका ने जो ड्रेस पहना था, वह एलेक्स पेरी के स्प्रिंग समर 2022 कलेक्शन से था। यह ब्रांड की वेबसाइट पर उपलब्ध है और कोई भी खरीद सकता है। मलाइका ने जो शॉर्ट पहना था, उसे बीले कहते हैं और उसकी कीमत 1200 डॉलर यानी करीब 93, 112 रुपए है।

26

मलाइका अरोड़ा द्वारा पहना गया ब्लेजर कार्लटन है, जिसकी कीमत 3200 डॉलर यानी तकरीबन 2,48,376 रुपए है।वहीं, उनके द्वारा ब्लेजर के नीचे पहने गए ब्रालेट की कीमत 800 डॉलर यानी लगभग 62,075 रुपए होती है। इस ब्रालेट को कॉमर नाम दिया गया है।

36

अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने जो पिंक कलर की प्लेटफॉर्म हील पहनी थी, वह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मेडुसा एविटास प्लेटफॉर्म पम्पस (Medusa Aevitas Platform Pumps) के नाम से उपलब्ध हैं। हाई ब्लॉक हील और डबल प्लेटफॉर्म वाले इं पम्पस की कीमत 1,6,400 रुपए है।

46

इस तरह अगर करन जौहर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा के कम्प्लीट ड्रेसअप की बात करें तो यह टोटल 568963 रुपए का होता है।

56

जब पार्टी से मलाइका अरोड़ा की फोटो सामने आईं तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ड्रेसिंग सेन्स का जमकर मजाक उड़ाया था। किसी ने इनकी तुलना जिम आउटफिट से की थी तो किसी ने उनके रिवीलिंग ब्रा को लेकर कमेंट किया था।

66

इतना ही नहीं, कई लोगों ने दावा किया था कि वे अपना टॉप पहनना भूल गई हैं और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर वह लेकर आ रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ड्रेसिंग सेन्स को घटिया बताया था और लिखा था कि ऐसे कपड़े पहनकर यह सोचना कि वे हॉट दिख रही हैं, उनकी गलतफहमी है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

राखी सावंत के लिए बॉयफ्रेंड ने दुबई में खरीदा घर, लेकिन नहीं चाहते कि वे फिल्मों में ऐसा काम करें

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

Bhool Bhulaiya 2 : कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ 500 करोड़ का आंकड़ा, जानिए उनकी फिल्मों की कमाई

जब रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं जया बच्चन, दे डाली थी फिल्म बर्बाद करने की धमकी

 

Read more Photos on

Recommended Stories