1 फिल्म बनाने इतने करोड़ चार्ज करते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP 5 पर बॉलीवुड के सिर्फ 2

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में ये खबर सामने आई कि साउथ स्टार प्रभास ( Prabhas) की अगली फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने अच्छी खासी फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने करीब 80 करोड़ रुपए फीस की डिमांड की है। वैसे, आपको बता दें कि अकेले सिद्धार्थ ही ऐसा डायरेक्टर नहीं है जो इतनी मोटी फीस वसूल कर रहे हैं, तगड़ी फीस वसूल करने वालों में और भी कई निर्देशक है। हालांकि, लिस्ट में टॉप पर बॉलीवुड का कोई डायरेक्टर नहीं है। आज आपको इस पैकेज में फिल्म बनाने के एवज में डायरेक्टर्स द्वारा वसूल की जाने वाली फीस के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2022 4:30 PM IST

18
1 फिल्म बनाने इतने करोड़ चार्ज करते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP 5 पर बॉलीवुड के सिर्फ 2

आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट करने के बदले फीस लेने वाली टॉप लिस्ट में नबंर वन पर साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए वह 100 करोड़ रुपए लेते हैं। उन्होंने बाहुबली, मगाधीरा, बहुबली 2, आरआरआर जैसी कई हिट फिल्म डायरेक्ट की है।

28

राजकुमार हिरानी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वे एक को डायरेक्ट करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। उन्होंने मुन्ना भाई एमबबीएस, लगे रहे मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में डायरेक्ट की हैं।

38

इस लिस्ट में साउथ डायरेक्टर प्रशांत नील भी शामिल हैं। प्रशांत एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। उन्होंने केजीएफ चैप्टर 1-2 डायरेक्ट की है। इसके अलावा ने प्रभास की फिल्म सालार भी बना रहे हैं।

48

साउथ डायरेक्टर सुकुमार की बात करें तो वे एक फिल्म के लिए करीब 75 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने पुष्पा द साइज, आर्या, रंगस्थलम जैसी फिल्में बनाई है। वे अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। 

58

हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक फिल्म को बनाने के लिए करीब 55 करोड़ रुपए देते है। 

68

शाहरुख खान की फिल्म जवान को डायरेक्ट कर रहे एटली एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। उन्होंने थेरी, मार्शल, बिगील, राजा रानी जैसी फिल्में निर्देशित की है। उनकी फिल्म जवान जून 2023 में रिलीज होगी। 

78

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपए लेते है। उन्होंने सूर्यवंशी, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल अगेन, सिंघम जैसी फिल्में बनाई है। उनकी फिल्म सर्कस इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।

88

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर करन जौहर हमेशा से ही अपनी फिल्मों के लिए पॉपुलर रहे हैं। वे एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए करीब 40 करोड़ रुपए लेते हैं। उन्होंने कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्में बनाई हैं। 

 

ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर बवाल मचा रही अंकिता लोखंडे की हॉटनेस, 7 PHOTOS में देखें किन अदाओं से कर रही घायल

22 साल की बेटी की मां के SEXY लुक को देख डगमगाया ईमान, 6 PHOTOS में देखें क्यों मचल रहा सबका दिल

इस FLOP फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से भी इतनी पीछे है कैटरीना कैफ की फोन भूत, जानें 7 मूवीज का हाल

10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos