1955 में आई शोमैन राजकपूर और नरगिस की मशहूर फिल्म 'श्री 420' का यह गाना बेहद पॉपुलर है। यहां तक कि इस गाने के बोल से एक फिल्म भी बन चुकी है। ये पूरा गाना वैसे तो हिंदी में है, लेकिन इसकी शुरुआत रमैया वस्तावैया से होती है, जिसका तेलुगु में अर्थ है भगवान राम आप आएंगे।