बच्चन पांडेय
बच्चन पांडे एक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार, कृति सनोन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे, कहानी एक निर्देशक लड़की मायरा की है जो फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के लिए गैंगस्टर बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने का विकल्प चुनती है। एक्शन कॉमेडी फिल्म 2014 की तमिल फिल्म जिगरथंडा की रीमेक है जो खुद 2006 की कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल से प्रेरित थी।