ड्रेस की वजह से अनकम्फर्टेबल दिखी टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड, बार बार करती रही एडजस्ट

Published : Dec 13, 2019, 08:35 PM IST

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी हाल ही में एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ स्पॉट हुईं। दोनों फिलहाल फिल्म 'मलंग' की शूटिंग में बिजी हैं। सेट पर शूटिंग से मौका मिलते ही दिशा और आदित्य किसी सब्जेक्ट पर बातचीत करते नजर आए। हालांकि इस दौरान दिशा पाटनी अपनी ड्रेस की वजह से कुछ अनकम्फर्टेबल नजर आईं। व्हाइट टॉप और शॉर्ट पहनी दिशा बार-बार अपनी ड्रेस एडजस्ट करती नजर आईं। बता दें कि डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। 

PREV
16
ड्रेस की वजह से अनकम्फर्टेबल दिखी टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड, बार बार करती रही एडजस्ट
फिल्म 'मलंग' के सेट पर दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर।
26
बांद्रा स्थित जिम के बाहर मलाइका अरोड़ा।
36
फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन के दौरान महेश मांजरेकर की बेटी सई।
46
पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला।
56
यारियां फिल्म की एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह।
66
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर।

Recommended Stories