अनिल अंबानी और टीना की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। दरअसल, अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी, क्योंकि पूरी पार्टी में एक्ट्रेस ही इकलौती थीं, जो काली साड़ी पहनकर पार्टी में आई थीं। विदेश की ट्रिप पर एक करीबी दोस्त ने टीना और अनिल की एक-दूसरे से पहचान करवाई थी। इस पहली मुलाकात में ही टीना से अनिल ने डेट पर चलने का ऑफर दिया था। तो एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया था।