जब टीना मुनीम को काली साड़ी में देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, डेट के लिए किया था ऑफर

मुंबई. अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम आज अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 11 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी बातों से रूबरू करा रहा हैं। आज की इस कड़ी में हम टीना और अनिल अंबानी से जुड़े उस वाकये के बारे में बता रहे हैं, जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और कैसे अनिल पहली नजर में ही एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे। काली साड़ी में देख एक्ट्रेस पर हार गए थे दिल...

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 2:50 AM IST
19
जब टीना मुनीम को काली साड़ी में देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, डेट के लिए किया था ऑफर

अनिल अंबानी और टीना की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। दरअसल, अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी, क्योंकि पूरी पार्टी में एक्ट्रेस ही इकलौती थीं, जो काली साड़ी पहनकर पार्टी में आई थीं। विदेश की ट्रिप पर एक करीबी दोस्त ने टीना और अनिल की एक-दूसरे से पहचान करवाई थी। इस पहली मुलाकात में ही टीना से अनिल ने डेट पर चलने का ऑफर दिया था। तो एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया था। 

29

टीना के हवाले से कहा जाता है कि वो 1986 में सबसे पहले अनिल अंबानी से मिली थीं और इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। हालांकि, उस समय वो अनिल में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं थीं। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं।

39

टीना ने अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था। हालांकि, टीना का कहना था कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे।
 

49

बाद में जब दोनों रिलेशनशिप में आए तो उन्होंने इस बारे में अपने-अपने परिवार वालों को बताया तो वो सभी रिश्ते के खिलाफ हो गए। अनिल के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि कोई हीरोइन उनके घर की बहू बने फिर फैमिली के प्रैशर में आकर अनिल टीना से दूर रहने लगे थे।

59

इस बात की जानकारी जब टीना को हुई तो उन्होंने भी उनसे बात करनी बंद कर दी। इस तरह से दोनों ने ही एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। 

69

फिर टीना इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई करने अमेरिका चली गईं और अनिल बिजनेस में हाथ बंटाने लगे। इस दरमियान अनिल शादी के कई रिश्ते ठुकराते गए। दोनों के बीच चार साल तक बात नहीं हुई।

79

लेकिन, एक दिन वो समय आया जब उन्होंने फिर से बात करना शुरू कर दिया था। दरअसल, 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस समय टीना लॉस एंजिल्स में ही थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया।

89

फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया। अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। एक्ट्रेस से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो गई।

99

टीना और अनिल के बीच हुई मुलाकातों में अक्सर दोनों लोग अपनी लोकल भाषा गुजराती में ही बात करते थे। एक्ट्रेस ने 33 साल की उम्र में 1991 में अनिल अंबानी से शादी की थी। टीना हार्मोनी फाउंडेशन के तहत समूह की सीएसआर एक्टिविटी को भी आगे बढ़ाने का काम करती हैं। इसके अलावा हार्मोनी आर्ट फाउंडेशन, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी टीना के पास ही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos