Published : Mar 22, 2020, 03:02 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 03:08 PM IST
मुंबई. कोरोना वायरस की दहशत आज पूरी दुनिया में हैं। इसके डर की वजह से लोग अपने घरों में छुपकर बैठे हैं और परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कोरोना की वजह से सारी दुकानें और मार्केट को बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए नुसरत जहां ने गरीबों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
दरअसल, टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो लोगों को कोरोना से बचाने के लिए गरीबों में मास्क बांट रही हैं।
28
नुसरत जहां की इस पहल के लिए लोग उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस उनके काम की खूब सराहना कर रहे हैं।
38
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आओ, इस वायरस से खुद को बचाने के लिए जरूरी प्रीकॉशन लें और जरूरतमंदों की मदद करें। सब्जी वाले और अन्य लोग जो आपके घरों में ऐसे हालात में भी रोजमर्रा के जीवन की चीजें उपलब्ध कराते हैं उनकी मदद के लिए आगे आएं।'
48
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप सभी से अनुरोध है कि अपनी क्षमता के अनुसार सभी की मदद करें। जरूरतमंदों के लिए आगे आएं। अपने साथ-साथ सभी का ख्याल रखें और साथ रहकर लड़ाई लड़ें।'
58
दुकान वालों को मास्क बांटते नुसरत जहां।
68
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मास्क बांटते शेयर की फोटो।