इंटरव्यू में त्रिधा ने कहा था- बोल्ड सीन करने से उन्हें परहेज नहीं हैं लेकिन वे ब्रांड और बैनर देखकर ही किसी के साथ काम करती हैं। त्रिधा ने कहा था कि वे देखती हैं कि फिल्म या शो का डायरेक्टर कौन है। उनके को-स्टार का नेचर किस तरह का है। त्रिधा के मुताबिक, मुझे पता है कि सब कहानी का हिस्सा है। मैं तो बस अपना जॉब कर रही हूं। मेकर्स मुझे उसके लिए पैसे दे रहे हैं।