इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद, शादी के बाद पति पर करने लगी शक, फिर जो किया उससे शॉक्ड थे सभी

मुंबई. बॉलीवुड की महज 12-13 फिल्मों में काम करने वाली उदिता गोस्वामी (udita goswami) 37 साल की हो गई है। उदिता का जन्म 9 फरवरी, 1984 को देहरादून में हुआ था। उन्होंने फिल्मों में कदम रखते ही बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। एक्टिंग से ज्यादा वे इंटीमेट सीन्स के लिए फेमस रही। उदिता ने 2003 में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पाप से डेब्यू किया था। बता दें कि उनकी मां नेपाली और पिता गढ़वाली हैं। उन्होंने देहरादून से ग्रेजुएशन किया और फिर मुंबई आ गई। शुरुआती दौर में उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम किया। और फिल्मों की ओर रुख किया। हालांकि, अब वे लाइमलाइट से दूर रहती है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2021 8:22 AM IST
17
इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद, शादी के बाद पति पर करने लगी शक, फिर जो किया उससे शॉक्ड थे सभी

उदिता ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म जहर में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए। फिल्म के पोस्टर पर उदिता ने बोल्ड अंदाज में पोज दिए जिसका काफी विरोध भी हुआ था। सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनााई थी।

27

जहर फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी थे। इस फिल्म के बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें आने लगी। 2006 में आई फिल्म अक्सर में उदिता फिर से इमरान हाशमी के साथ दिखीं। 

37

मोहित सूरी से 9 साल तक अफेयर रहने के बाद उदिता ने 2013 में शादी कर ली। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। मोहित से शादी कर वे इमरान हाशमी की भाभी बन गई। दरअसल, मोहित सूरी और इमरान हाशमी कजिन भाई हैं। वहीं, उदिता पूजा भट्ट और आलिया भट्ट की भी भाभी हैं।

47

उदिता पिछले साल अप्रैल में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब सीडीआर केस की जांच में पता चला था कि उन्होंने अपने पति मोहित की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे ने उदिता द्वारा पति की कॉल डिटेल निकलवाने को कन्फर्म करते हुए कहा था। दरअसल, उदिता अपने पति पर शक करने लगी थी। 

57

बता दें कि उदिता को बोल्ड इमेज के कारण एक जैसे रोल मिलने लगे, जिससे वे परेशान हो गई। उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी। फिल्में फ्लॉप होने के बाद उदिता ने फैशन इंडस्ट्री का रुख किया। वह कई पॉपुलर ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। वैसे आपको बता दें कि उदिता डिस्क जॉकी भी है। वे बतौर डीजे शो किया करती हैं। उन्होंने प्रोफेशनल डीजे से ट्रेनिंग भी ली है।

67

फिल्मों में हमेशा रोमांस के अलग-अलग पहलू को दिखाने वाले उदिता के पति मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में कहा था- असल जिंदगी में उदिता उन्हें न के बराबर रोमांटिक समझती हैं। उसे लगता है कि मैं फ्रॉड हूं। उसे लगता है कि मैं बेहद कम रोमांटिक हूं और यह सब मैं अपनी फिल्मों में करने की कोशिश करता हूं। मैं अपने जीवन में सच में महिलाओं को बहुत महत्व देता हूं। 
 

77

उदिता ने पाप, जहर, अक्सर, दिल दिया है, अगर, किससे प्यार करूं, फॉक्स, अपार्टमेंट, मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है, डायरी ऑफ बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में काम किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos