Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें वो अपना फिगर और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। हाल ही में उर्फी ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो कट वाले स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उर्फी ने रिवीलिंग थाई हाई स्लिट पिंक स्कर्ट पहनी हुई हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स..

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 11:48 AM IST / Updated: Dec 21 2021, 05:21 PM IST
18
Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) को रिवीलिंग स्कर्ट में देखकर जहां उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं वहीं, ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इसको पहन कर आप चलती कैसे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- उर्फी के स्कर्ट में अजीबोगरीब कट देखकर एक शख्स ने कहा- टेप चिपका कर चलो। 

28

एक और शख्स ने उर्फी (Urfi Javed) की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अरे इतना भी क्यों ढंका है। एक बोला- सर्दी लग जाएगी उर्फी। एक शख्स ने पूछा- इमेजिन करो कि इस ड्रेस में ये बैठेगी कैसे? एक ने कहा- बहन, तू इत्ती सर्दी में भी कपड़े क्यों नहीं पहनती है। 

38

इससे पहले, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी जुगाड़ से गुलाबी रंग के साटन कपड़े को काट कर अपने लिए ड्रेस तैयार करती दिखी थीं। उर्फी का ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट बॉक्स में उन्हें तरह-तरह की सलाह दी थी।

48

वीडियो शेयर करते हुए उर्फी (Urfi Javed) ने पूछा- आपको क्या लगता है, ये ड्रेस रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट है? इस पर एक यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा- दीदी गर्मियों का सीजन नहीं है ठंड लग जाएगी। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैं अपनी रजाई देता हूं, उसका भी कपड़ा बनालो। लेकिन उससे इतने छोटे कपड़े नहीं बनेंगे। एक अन्य शख्स ने लिखा- मास्क फेस के लिए होता है, कहीं और इस्तेमाल न करें। 

58

उर्फी (Urfi Javed) जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था। 

68

ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो इसमें बुरा क्या है। 

78

इतना ही नहीं, उर्फी (Urfi Javed) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात कर रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। 

88

बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। उर्फी जावेद ने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी। 

ये भी पढ़ें-
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

पीछे से खुला हुआ टॉप पहन पीठ दिखाती नजर आईं Urfi Javed, फोटो देख एक बोला- अब घर का पर्दा ओढ़के आ गई

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

 

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos