36 साल पहले रेखा के साथ काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड के इस फिल्मी खानदान से रखती है ताल्लुक

मुंबई। 80 के दशक की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अब फिल्मों से दूर हैं और लोग उन्हें जानते भी नहीं हैं। इन्हीं में से एक नाम है 1984 की फिल्म 'उत्सव' (Utsav) में रेखा (Rekha) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) का। अनुराधा पटेल इस फिल्म के अलावा भी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बावजूद इसके अब उन्हें बेहद कम लोग जानते हैं और वो लाइमलाइट से दूर हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 80 के दशक की एक्ट्रेस अनुराधा पटेल के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 4:15 PM IST
19
36 साल पहले रेखा के साथ काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड के इस फिल्मी खानदान से रखती है ताल्लुक

30 अगस्त, 1961 को मुंबई में पैदा हुईं अनुराधा पटेल एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अनुराधा मशहूर एक्टर अशोक कुमार की नातिन हैं। अशोक कुमार और किशोर कुमार रिश्ते में उनके नाना हैं। दरअसल, अनुराधा की मां भारती जाफरी अशोक कुमार की बड़ी बेटी हैं। 

29

अनुराधा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'लव इन गोवा' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने मरीना डिसूजा का किरदार निभाया था। फिल्म में अनुराधा के नाना यानी अशोक कुमार भी थे। 
 

39

हालांकि अनुराधा को पहचान मिली 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'उत्सव' से। इसमें वो रेखा की सहेली के किरदार में नजर आईं। इस फिल्म का एक गाना 'मन क्यों बहका रे बहका' आज भी खूब पसंद किया जाता है। 

49

इसके बाद अनुराधा 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'इजाजत' में एक बार फिर रेखा के साथ नजर आईं। इसमें उन्होंने माया का रोल निभाया था। फिल्म के एक गाने 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है' से अनुराधा मशहूर हो गईं। 

59

फिल्मों में काम करने के दौरान ही अनुराधा को एक्टर कंवलजीत सिंह से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। अनुराधा और कंवलजीत के तीन बच्चे हैं। दो बेटे सिद्धार्थ और आदित्य हैं, जबकि बेटी का नाम मरियम है और वो अमेरिका में रहती हैं।

69

अनुराधा आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'रब्बा मैं क्या करूं' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने गुंजन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो इसी साल मुंबई स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी में कियारा आडवाणी के साथ नजर आई थीं। 

79

अनुराधा पटेल ने दयावान, तोहफा मोहब्बत का, घरवाली बाहरवाली, अपने बेगाने, जेंटलमैन, दीवाने, तुझे मेरी कसम, दस कहानियां, आयशा, रेडी और रब्बा मैं क्या करूं जैसी फिल्मों में काम किया है। 

89

फिल्मों के अलावा अनुराधा ने कुछ धारावाहिकों में भी काम किया। इसके साथ ही वह कई बड़े विज्ञापनों में भी नजर आईं। अनुराधा अब मुंबई में अपना पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट चलाती हैं।

99

एक फिल्म में रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के साथ अनुराधा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos