BOX OFFICE के हीरो नं. वन हैं वरुण धवन, करियर में 2 को छोड़ जिस फिल्म में किया काम वो हुई HIT

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) आज यानी शुक्रवार 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन ( Kriti Sanon) लीड रोल में है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का कहना है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग में फिल्म के करीब 35 हजार से ज्यादा टिकिट बिके हैं। इस साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि यह भी अच्छा बिजनेस करेगी। वैसे, आपको बता दें कि वरुण को बॉक्स ऑफिस की हिट मशीन कहा जाता है। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में करीब 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इनमें से 2 को जोड़ सभी फिल्में हिट साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में वरुण धवन के करियर ग्राफ और हिट-फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2022 4:25 PM IST

18
BOX OFFICE के हीरो नं. वन हैं वरुण धवन, करियर में 2 को छोड़ जिस फिल्म में किया काम वो हुई HIT

वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। करन जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
 

28

इसके 2 साल बाद वरुण धवन फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 29 करोड़ रुपए में तैयार किया था और फिल्म ने 78 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में इलियाना डीक्रूज और नरगिस फखरी लीड रोल में थे। इसी साल आई वरुण की आलिया भट्ट के साथ वाली फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया ने 120 करोड़ रुपए कमाए थ, जबकि फिल्म का बजट 33 करोड़ रुपए था। 

38

2015 में वरुण धवन की 3 फिल्में बदलापुर, एबीसीडी 2 और दिलवाले आई। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 16 करोड़ बजट वाली बदलापुर ने 81.30 करोड़ कमाए, 50 करोड़ के बजट वाली एबीसीडी 2 ने 167 करोड़ का बिजनेस किया और 75 करोड़ के बजट वाली दिलवाले ने 377 करोड़ रुपए की कमाई की।

48

2016 में वरुण धवन की फिल्म ढिशूम आई। जॉन अब्राहम के साथ वाली इस फिल्म को 42 करोड़ में बनाया गया था और फिल्म ने 119.58 करोड़ रुपए कमाए थे। 

58

2017 में वरुण धवन की दो फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा 2 आई। बद्रीनाथ की दुल्हनिया को 39 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 200.45 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, जुड़वा 2 ने 227. 59 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए था। 

68

वरुण धवन की साल 2018 में भी 2 फिल्में सुई धागा और अक्टूबर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में हिट और एवरेज रही। सुई धागा को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 125 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, फिल्म अक्टूबर को 33 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने 58.41 करोड़ का कारोबार किया था। 

78

2019-20 में वरुण धवन की 3 फिल्में कलंक, स्ट्रीट डांसर 3 डी और कुली नंबर वन आई। इनमें से कलंक और  स्ट्रीट डांसर 3 डी फ्लॉप साबित हुई और कुली नंबर वन हिट रही। 130 करोड़ के बजट में कलंक ने 146 करोड़ का बिजनेस किया तो स्ट्रीट डांसर 3 डी 97 करोड़ रुपए की कमाई की थी और फिल्म का बजट 70 करोड़ था। 

88

इस साल यानी 2022 में आई वरुण की फिल्म जुगजुग जियो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह के साथ वाली इस फिल्म को 85 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 136 करोड़ का कमाई की थी। वरुण की अपकमिंग फिल्म बवाल है, जिसमें जाह्नवी कपूर उनके साथ है।

 

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी

30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos