2015 में वरुण धवन की 3 फिल्में बदलापुर, एबीसीडी 2 और दिलवाले आई। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 16 करोड़ बजट वाली बदलापुर ने 81.30 करोड़ कमाए, 50 करोड़ के बजट वाली एबीसीडी 2 ने 167 करोड़ का बिजनेस किया और 75 करोड़ के बजट वाली दिलवाले ने 377 करोड़ रुपए की कमाई की।