सलमान की मां से होती थी इस एक्ट्रेस की तुलना, 4 बच्चों के पिता से की शादी, रिश्ते में है संजय दत्त की बुआ

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी बनी हुई है और अभी भी हर रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इस स्थिति में भी सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। हालांकि, महामारी के बीच भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है। सेलेब्स जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव है वहीं उनसे जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं। इसी बीच आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए डांस भी उतना ही जरूरी है जितना जिंदा रहने के लिए खाना। एक जमाने इस एक्ट्रेस की सलमान खान (salman khan) की सौतेली मां हेलन (helen) के साथ होती है। यह एक्ट्रेस है मधुमती (madhumati), जिन्हें 60-70 के दशक में फिल्मों में कैबरे डांस करते देखा गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 6:12 PM / Updated: Jan 19 2021, 10:43 AM IST
17
सलमान की मां से होती थी इस एक्ट्रेस की तुलना, 4 बच्चों के पिता से की शादी, रिश्ते में है संजय दत्त की बुआ

आपको बता दें कि 1977 में आई अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की फिल्म अमर अकबर एंथनी में वे आखिरी बार नजर आई थी। फिल्मों में काम बंद करने के बाद उन्होंने अपना डांस स्कूल शुरू किया। 

27

मधुमती के डांस स्कूल में कई नामी बॉलीवुड एक्टर्स ने उनसे डांस सीखा जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा, तबू और अमृता सिंह का नाम शामिल है। डांस के साथ-साथ उन्होंने अपना एक्टिंग स्कूल भी शुरू कर लिया। 

37

मधुमती 83 साल की है। उनको बचपन से ही डांस का शौक था। और इसी वजह से उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की। इसके साथ- ही वो डांस भी सीखती रहीं। वो भारतनाट्यम, कथक, मनिपुरी और कथकली के अलावा फिल्मी डांस भी करती थीं। 

47

स्कूल में पढ़ते हुए ही मधुमती ने स्टेज पर भी डांस करना शुरू कर दिया था और इसके बाद उन्हें फिल्मों में ऑफर मिलने लगे। मधुमती फिल्मों में करियर नहीं बनाना चाहती थीं। उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में यह कहकर काम करने की इजाजत दी थी कि वे केवल डांस से जुड़े ऑफर ही स्वीकार करेंगी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

57

सुनील दत्त और उनकी पत्नी नरगिस मधुमती के काफी करीबी थे और उन्हें पसंद करते थे। इसकी वजह थी कि मधुमती, सुनील दत्त को राखी बांधती थीं। इस नाते मधुमती रिश्ते में संजय दत्त की बुआ लगती है।

67

मधुमती ने चार बच्चों के पिता मनोहर दीपक से शादी की। मधुमती की मां दीपक को पसंद तो करती थीं लेकिन उनसे अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन फिर भी मधुमती ने दीपक मनोहर से 19 साल की उम्र में शादी कर ली। 

77

मधुमती की तुलना फिल्मों की कैबरे डांसर हेलन से होती थी। एक इंटरव्यू में मधुमती ने कहा था- हम दोनों दोस्त थे लेकिन हेलन जी सीनियर थी। हम दोनों के लुक्स काफी मिलते-जुलते थे। कुछ लोग हमेशा हमारी तुलना करते रहते थे। मैंने हेलन जी के साथ कुछ गानों में काम भी किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos