'तो इसलिए दूसरे इंसान को हल्के में लेना बहुत आसान हो जाता है और यह सबसे भयानक बात है।' विद्या बालन ने आगे कहा कि 'और इसके बाद शादी से वह चिंगारी चली जाती है। इन आठ सालों में उन्होंने जो सीखा है, कि शादी को निभाने के लिए एक-दूसरे को समझने का प्रयास करें, ना कि हल्के में लें।'