शादी के 8 साल बाद विद्या बालन का खुलासा, कहा-कुछ समय बाद कपल एक-दूसरे को हल्के में लेने लगता है

Published : Mar 11, 2021, 10:20 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (vidya Balan) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वो अपने बढ़ते वजन तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा का विषय रही हैं। विद्या ने एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय के बाद पार्टनर एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं। 

PREV
16
शादी के 8 साल बाद विद्या बालन का खुलासा, कहा-कुछ समय बाद कपल एक-दूसरे को हल्के में लेने लगता है

एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर कहा कि 'शादी में बहुत सारे काम शामिल हैं। वो इस बात से सहमत हैं, क्योंकि शादी के बाद हर कोई उस इंसान के साथ रहता है, जिसके साथ वो बड़ा नहीं हुआ है।' 

26

'तो इसलिए दूसरे इंसान को हल्के में लेना बहुत आसान हो जाता है और यह सबसे भयानक बात है।' विद्या बालन ने आगे कहा कि  'और इसके बाद शादी से वह चिंगारी चली जाती है। इन आठ सालों में उन्होंने जो सीखा है, कि शादी को निभाने के लिए एक-दूसरे को समझने का प्रयास करें, ना कि हल्के में लें।' 

36

शादी के लेकर विद्या बालन का मानना है कि 'यदि आप उसको निभा नहीं पाते, तो यह इतनी रोमांचक नहीं रहती। बस सांसारिक हो जाता है। उन्हें उस काम से प्यार है, जो शादी को मजबूत और रोमांचक बनाए रखने के लिए जरूरी है।'

46

वहीं, अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'शेरनी' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अमित मसूरकर द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। 

56

इस फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट अफसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। मूवी को लेकर विद्या बालन काफी एक्साइटिड हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर, पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड और पद्म श्री विजेता एक्ट्रेस विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई थी। 

66

विद्या की अचानक हुई इस शादी से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान रह गए थे। हालांकि, शादी के बीद भी एक्ट्रेस लगातार अपने टैलेंट से फैन्स पर छाप छोड़ रही हैं। 'मिशन मंगल' के बाद विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories