घर का सामान बेच गुजारा करने को मजबूर ये एक्ट्रेस, पहले पति से मिला धोखा, दूसरे की हुई कैंसर से मौत

मुंबई. 80 के दशक की एक्ट्रेस रही विजेयता पंडित 53 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 25 अगस्त, 1967 को मुंबई में हुआ था। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली विजेयता आज आर्थिक तंगी से गुजर रही है। उनकी हालात इतनी खराब है कि घर का सामान बेचकर उन्हें अपना और अपने बेटों का पेट पालना पड़ रहा है। कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली विजेयता का करियर भी खास नहीं चला। उन्होंने लाइफ में दो शादियां की। पहले पति से उनकी ज्यादा दिनों नहीं बनी और दो साल में ही तलाक हो गया। वहीं, दूसरे पति की कैंसर से मौत हुई थी। बता दें कि विजेयता एक नामी संगीत घराने से तालुल्क रखती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 6:37 AM IST / Updated: Sep 01 2020, 11:00 AM IST
19
घर का सामान बेच गुजारा करने को मजबूर ये एक्ट्रेस, पहले पति से मिला धोखा, दूसरे की हुई कैंसर से मौत

80 के दशक में विजेयता बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं। उनके पिता का नाम प्रताप नरेन पंडित है, जो फेमस संगीतकार हुआ करते थे। पंडित जसराज, विजेयता के चाचा थे। वे सात भाई- बहन सुलक्षणा पंडित, ललित पंडित, संध्या पंडित, मनधीर पंडित, जतिन पंडित और माया पंडित हैं। इनके भाई जतिन-ललित बॉलीवुड के फेमस संगीतकार हैं।

29

एक्टर-डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार 80 के दशक में अपने बेटे कुमार गौरव के बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे और वह उनके साथ किसी नए चेहरे को लेना चाहते थे। फिर, विजेयता को कुमार गौरव के साथ कास्ट किया गया था। 

39

विजेयता की डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' 1981 में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 

49

फिल्म लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान विजेयता और कुमार गौरव एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार इस शादी के खिलाफ थे। दोनों ही परिवार के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। 1984 में राजेंद्र कुमार ने बेटे की शादी सुनील दत्त की बेटी नम्रता से कर दी।

59

कुमार गौरव से ब्रेकअप के बाद विजेयता 4 साल तक घर में रही। इसके बाद 1985 में फिल्म 'मोहब्बत' और 'मिसाल' से कमबैक किया। हालांकि, कमबैक के बाद उनको फिल्मों में सफलता नहीं मिली। 1986 में फिल्म 'कार थीफ' में उनका पहली बार बोल्ड लुक देखने को मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

69

इस फिल्म के डायरेक्टर समीर माकलन के साथ ही 1986 में उन्होंने शादी की। उनकी यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और आपसी मतभेद होने की वजह से 1988 में तलाक हो गया।

79

भाइयों के संगीत से जुड़े होने की वजह से मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का विजेयता के घर पर आना जाना होता था और वह ललित-जतिन के अच्छे दोस्त थे, इसलिए तलाक के बाद विजेयता ने 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी की। दोनों के दो बेटे अनिवेश श्रीवास्तव और अवितेश श्रीवास्तव हैं।

89

विजेयता इन दिनों बहुत परेशानी में जिंदगी गुजार रही है। पति आदेश की मौत के बाद आर्थिक परेशानी झेल रही हैं। आदेश के बकाया पैसों के लिए इधर-उधर भटक रही है। आर्थिक तंगी से वो इस कदर घिर गई हैं कि उन्हें अपना घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है।

99

अपनी बहन सुलक्षणा पंडित के साथ विजेयता।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos