जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच होता है झगड़ा तो इसलिए सबसे पहले ये शख्स मांगता है माफी

Published : Jun 13, 2020, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 18, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। वैसे, आज की बात करें तो कपल बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है। आइए, आपको बताते है क्या है ये मजेदार किस्सा...

PREV
19
जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच होता है झगड़ा तो इसलिए सबसे पहले ये शख्स मांगता है माफी

आपको बता दें कि कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी। 

29

जब उनसे पूछा गया कि यदि पति अभिषेक बच्चन से झगड़ा होता है तो सबसे पहले माफी कौन मांगता है। इस पर ऐश ने बढ़ा ही मजेदार जवाब दिया था।

39

ऐश्वर्या ने कहा था- जब मेरे और अभिषेक के बीच झगड़ा होता है तो मैं ही सबसे पहले सॉरी बोल देती हूं और बात को खत्म कर देती हूं। 

49

ऐश का जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। हालांकि, इस दौरान कपिल मजाक करते हुए कहते हैं कि इतनी खूबसूरत बीबू और वो सॉरी बोले ये तो खुदा पर कहर जैसा है।

59

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या, ओपरा विनफ्रे के शो में थे। शो में ओपरा, अभिषेक से उनकी और ऐश्वर्या के रोमांटिक प्रपोजल के बारे में पूछती हैं तो वो कहते हैं, 'मैं उस वक्त न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहा था। अपने होटल के रूम की बालकनी में खड़े होकर मैं सोच रहा था कि कितना अच्छा होगा कि एक दिन मैं ऐश्वर्या से शादी कर लूं। इसके बाद मैं उसी बालकनी में ऐश्वर्या को लेकर आया और उनसे शादी के लिए पूछा'।

69

ओपरा ने अभिषेक से पूछा कि वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत महिला से शादी करके कैसा लगता है तो अभिषेक ने कहा था, 'यह आंखों के लिए सुखद होता है'।

79

2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।

89

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006) और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं, शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज'(2008) और 'रावन'(2010) रिलीज हुई थी।

99

बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन।

Recommended Stories