न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  का एक पुराना इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पत्रकार को फटकार लगाती नज़र आ रही हैं। दरअसल, इस पत्रकार ने ऐश्वर्या राय से पूछा था कि क्या वे अपनी फिल्मों में न्यूडिटी और ग्राफिक्स को एक्सप्लोर करेंगी? जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था, "मैंने पर्दे पर न कभी न्यूडिटी को एक्सप्लोर किया है और न ही इसमें मेरी कोई दिलचस्पी है।" लेकिन पत्रकार ऐश्वर्या के जवाब को नज़रअंदाज़ करते हुए उनसे यह जानने की कोशिश करता रहा कि आखिर वे पर्दे पर न्यूड सीन क्यों नहीं देती हैं? इस पर ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया। जानिए ऐश्वर्या राय ने कैसे कराई थी पत्रकार की बोलती बंद...

Gagan Gurjar | Published : Jul 22, 2022 3:30 PM
15
न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़

ऐश्वर्या ने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने गायनेकोलॉजिस्ट से बात कर रही हूं। मेरा मतलब है कि मैं किससे बात कर रही हूं?  आप पत्रकार हो भाई, उस पर टिके रहो।"

25

यह इंटरव्यू 2009 में उस वक्त लिया गया था, जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही थीं। यह वही साल है, जब ऐश्वर्या ने हॉलीवुड की फिल्म 'द पिंक पैंथर 2' में सोनिया सोलंड्रेस का किरदार निभाया था। उस वक्त ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन से शादी किए दो साल हुए थे।

35

ऐश्वर्या के हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले 2004 में 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' नाम की फिल्म की थी। बाद में उन्होंने 'द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़', 'प्रोवोक्ड' और 'द लास्ट लीजन' में काम किया है। 'द पिंक पैंथर 2' अब तक की उनकी आखिरी हॉलीवुड फिल्म है। 

Related Articles

45

ऐश्वर्या राय को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही तमिल फिल्म 'इरुवर' (1997) से की थी। बॉलीवुड में भी उनका डेब्यू 1997 में आई फिल्म 'और प्यार हो गया' से हुआ था। हालांकि, उन्हें पहचान 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से मिली थी। 

55

ऐश्वर्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें 'पोन्नियिन सेलवन' में देखा जाएगा, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा विक्रम चियान, जयम रवि, कार्ति, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपला और आर. शरत कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

कौन थी 26 साल की वह मॉडल जो Naked होकर जुहू बीच पर दौड़ी थी, दर्दनाक हादसे में हुई थी जिसकी मौत

 

EMERGENCY: जिसकी बदौलत चली गई थी इंदिरा गांधी की कुर्सी, कंगना की फिल्म में अनुपम खेर कर रहे उस शख्स का रोल

दुनिया का सबसे महंगा एक्टर बना 60 साल का ये सुपरस्टार, फीस इतनी कि 'KGF Chapter 2' जैसी 8 फ़िल्में बन जाएं

अब मलाइका अरोड़ा के पड़ोसी नहीं रहे अर्जुन कपूर, 16 करोड़ रुपए में बेच दिया अपना फ़्लैट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos