60s की इस एक्ट्रेस की शादी की बात सुन शॉक्ड रह गए थे अक्षय के ससुर, ये भी बसाना चाहता था हीरोइन संग घर

Published : Feb 08, 2021, 02:46 PM IST

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। इतना ही नहीं सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग के साथ देश-विदेश में वेकेशन मनाने भी अब जाने लगे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (akshay kumar) के ससुर राजेश खन्ना (rajesh khanna) और 60-70 के दशक की एक्ट्रेस रही मुमताज (mumtaz) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। कहा जाता है कि दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग भी थी। आइए, आपको बताते हैं क्या है ये किस्सा।

PREV
19
60s की इस एक्ट्रेस की शादी की बात सुन शॉक्ड रह गए थे अक्षय के ससुर, ये भी बसाना चाहता था हीरोइन संग घर

इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के लिए एक कहावत काफी पॉपुलर थी कि ऊपर आका नीचे काका। उस जमाने में कई हिट एक्ट्रेसेस के साथ राजेश खन्ना की जोड़ी बनी थी। उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा मुमतज के साथ पसंद की गई थी। 

29

साथ काम करने के दौरान उन दिनों राजेश और मुमताज के अफेयर की खबरें भी बी-टाउन की सुर्खियां रही थी। कहा जाता है कि जब मुमताज ने शादी का फैसला किया तो राजेश खन्ना शॉक्ड रह गए थे। 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। दोनों की शादी की खूब चर्चा हुई थी। दूसरी तरफ मुमताज ने 1974 में मयूर माधवानी से शादी कर ली थी।

39

रिपोर्ट्स की मानें तो जब राजेश खन्ना को मुमताज के शादी के बारे में पता चला था तो वो उनसे नाराज हो गए थे। उन्होंने यह तक कह दिया था उन्हें ही मुमताज से शादी कर लेनी चाहिए थी। 

49

खबरों की मानें तो राजेश खन्ना का कहना था कि मुमताज अपने करियर के पीक पर हैं और शादी के बाद उनका करियर फ्लॉप हो जाएगा। उन्होंने मुमताज को काफी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो अपने फैसले पर डटी रहीं। शादी के बाद मुमताज फिल्मों से दूर होने लगी।

59

मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना उन्हें मोटी बुलाते थे। दरअसल फिल्म रोटी के एक सीन के लिए राजेश खन्ना को मुमताज को गोद में उठाकर बर्फ पर चलना था। मुमताज काफी भारी थीं। राजेश खन्ना ने वो सीन तो ठीक से दे दिया लेकिन उसके बाद से वह मुमताज को मोटी कहने लगे।

69

मुमताज का नाम यूं तो कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जाने-माने डायरेक्टर यश चोपड़ा भी मुमताज से शादी करना चाहते थे।

79

यश चोपड़ा के भाई बीआर चोपड़ा शादी का रिश्ता लेकर मुमताज के घर भी पहुंचे थे। लेकिन घरवालों ने ये कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि अभी मुमताज का करियर पीक पर है, ऐसे में शादी करना ठीक नहीं होगा।

89

मुमताज ने अपने करियर में करीब 109 फिल्मों में काम किया। मुमताज ने मेला, अपराध, नागिन, ब्रह्मचारी, राम और श्याम, दो रास्ते और खिलौना जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

99

अब मुमताज मुंबई छोड़कर लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बता दें कि मुमताज गुजरे जमाने के एक्टर रहे फिरोज खआन की समधन है। 1996 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया। बात राजेश खन्ना की करें तो वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories