वर्क फ्रंट की बात करें तो अमृता राव ने 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो इश्क विश्क, मस्ती, मैं हूं ना, दीवार, शिकार, प्यारे मोहन, विवाह, हे बेबी, शौर्य, विक्ट्री, लाइफ पार्टनर, जॉली एलएलबी, सत्याग्रह और ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया है।