जब ऋतिक रोशन ने बताया सुजैन के बाद क्यों नहीं कर सकते दोबारा शादी, खुद किया था खुलासा

Published : Feb 28, 2021, 01:06 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड में कुछ ही सेलिब्रिटी कपल ऐसे हैं, जिनके बीच की समझदारी देखने लायक होती है। इसी फेहरिश्त में कपल में ऋतिक और सुजैन खान का नाम भी शामिल है। भले ही एक्टर और सुजैन खान के बीच तलाक हो गया हो, लेकिन इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अभी भी देखने लायक है। ऋतिक और सुजैन ने लव मैरेज की थी और इसके बाद आपसी सहमति से दोनों अलग भी हो गए। दोनों के दो बच्चे रेहान और रिदान हैं। दरअसल, आज हम इनके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों ऋतिक कंगना के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं। 

PREV
16
जब ऋतिक रोशन ने बताया सुजैन के बाद क्यों नहीं कर सकते दोबारा शादी, खुद किया था खुलासा

ऋतिक रोशन और सुजैन खान काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। इस कपल की तलाक की खबरों के पीछे कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। 

26

जहां, ऋतिक का नाम कंगना रनोट के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं, सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को खंडन किया था।

36

सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अब दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। एक्टर ने कहा कि 'आज वो दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। वो खुद को संतुष्ट और शांत महसूस कर रहे हैं।'

46

बता दें कि तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अभी भी ये दोनों कई बार बच्चों के साथ फैमिली ट्रिप पर साथ जाते हैं। 

56

यही नहीं जब कंगना ने ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा करते हुए उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था तो भी सुजैन ने पति का ही साथ दिया था। 

66

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी सुजैन अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए ऋतिक के घर में ही रही थीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories