जब 12 साल छोटी करीना कपूर ने सैफ से पहली मुलाकात को लेकर किया था खुलासा, बताया था कैसा हुआ था फील

मुंबई. बॉलीवुड की 'बेबो' कही जाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और जल्द ही काम पर भी लौंट आई हैं। जहां करीना की सैफ के साथ पहली शादी है और दूसरा बच्चा है वहीं, सैफ के लिए ये दूसरी शादी और चौथा बच्चा है। एक्टर 2012 में पहली पत्नी अमृता सिंह को तलाक देकर करीना को अपना हमसफर बनाया था। अब दोनों की शादी को तकरीबन 9 साल हो चुके हैं। एक बार एक्ट्रेस ने  अपने चैट शो 'व्हाट वुमन वांट' में सैफ से पहली मुलाकात और फीलिंग्स के बारे में जिक्र किया था। इस दौरान वरुण धवन शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 10:37 AM IST
16
जब 12 साल छोटी करीना कपूर ने सैफ से पहली मुलाकात को लेकर किया था खुलासा, बताया था कैसा हुआ था फील

करीना कपूर ने कहा था कि 'जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।'

26

बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। 

36

सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था। अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं।

46

करीना उम्र में सैफ से 12 साल छोटी हैं। वहीं, सैफ की पहली पत्नी अमृता एक्टर से उम्र में 12 साल बड़ी थीं। सैफ ने अमृता से परिवार को बिना बताए चोरी छुपे शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स बने थे।

56

सैफ अली खान से तलाक के बाद एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की है। 

66

सैफ-अमृता की बड़ी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और वो अपनी एक्टिंग और फिल्मों से धमाल मचा रही हैं।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos