जब अपने को-एक्टर की इस गंदी हरकत से बुरी तरह से टूट गई थीं रेखा, फूट-फूटकर रोई थीं सेट पर ही

मुंबई. बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा आज भी पॉपुलैरिटी और सुंदरता के मामले में एक्ट्रसेस को टक्कर देती हैं। वो भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बसब्री से इंतजार करते हैं। किसी इवेंट या शोज में वो जब भी जाती हैं तो वहां चार चांद लगा जाती हैं। वो भले ही 66 साल की हैं, लेकिन सुंदरता के मामले वो नई हीरोइनों को भी मात देती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र में कर दिया था। इस दौरान 15 साल की उम्र में वो अपने को-एक्टर की हरकत से बुरी तरह से टूट गई थीं। ऐसे में उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 6:41 AM IST
18
जब अपने को-एक्टर की इस गंदी हरकत से बुरी तरह से टूट गई थीं रेखा, फूट-फूटकर रोई थीं सेट पर ही

रेखा जब 15 साल की छोटी थीं तो वो फिल्‍म 'अनजाना सफर' की शूटिंग कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान उनके को-एक्टर बिस्‍वजीत ने उन्हें जबरन 5 मिनट तक KISS किया था। 

28

इसी वजह से वो बुरी तरह से टूट गई थीं और सेट पर ही फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों का खुलासा यासीर उस्मान की किताब रेखा: ऐन अनटोल्ड स्टोरी में किया गया था। 
 

38

फिल्‍म 'अनजाना सफर' के दौरान रेखा महज 15 साल की थीं, लेकिन कहा जाता है कि इस मूवी में एक रोमांटिक गाने के लिए रेखा और बिस्‍वजीत को एक किसिंग सीन करना था, जिसके बारे में एक्ट्रेस को मेकर्स ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी।

48

रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीन रेखा को परेशान करने के लिए रखा गया था। हालांकि, जब सब कुछ तैयार कर लिया गया और फिर डायरेक्टर के ऐक्शन बोलने के साथ ही बिस्वजीत ने रेखा को किस करना शुरू किया, जो 5 मिनट तक चला था। 

58

इसी दौरान रेखा की आंखों में आंसू आ गए और वहां मौजूद सभी लोग तालियां पीट रहे थे। वो इसके खिलाफ आवाज भी उठाना चाहती थीं, लेकिन अंजान के डर से उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

68

रेखा के इस किसिंग सीन को लेकर बाद में विवाद इतना बढ़ गया था कि सीधे कोर्ट कर पहुंच गया था। सेंसर बोर्ड ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि विवाद इतना ज्यादा हो गया कि अमेरिका की 'लाइफ मैग्जीन' ने इस पर कवर स्टोरी छापी थी, जिसका टाइटल था- 'द किसिंग क्राइसिस ऑफ इंडिया।'

78

इसके अलावा खबरों की मानें तो कहा ये भी जाता है कि रेखा मुमताज और जितेंद्र की दीवानी थीं। एक बार तो ऐसा हुआ था कि जितेंद्र की शूटिंग देखने के लिए एक्ट्रेस को पुलिस के डंडे भी खाने पड़ थे। 

88

इसके साथ ही किताब 'रेखा: एन अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में उनके और विनोद मेहरा के अफेयर का खूब जिक्र हैं। उस वक्त दोनों के अफेयर की चर्चा भी जोरों पर थी। बताया जाता है कि दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे। हालांकि, रेखा ने कभी इन सब बातों का कभी जिक्र नहीं किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos