जब आधी रात ऐश्वर्या के घर की 17वीं मंजिल से कूदने को तैयार थे सलमान, कर बैठे थे खुद को जख्मी

Published : Aug 20, 2020, 06:52 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 07:42 PM IST

मुंबई। ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चित और विवादित रहा है। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने कई इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि सलमान अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। इतना ही नहीं, फोन पर भी उनका बर्ताव बेहद अजीब होता था। मेरा किसी के साथ अफेयर है इस बात को लेकर उन्होंने कई बार मुझ पर हाथ उठाया। ऐश के आरोपों को झुठलाते हुए सलमान ने कहा था- 'मैंने उनके साथ कभी भी किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की। हालांकि, सलमान ने ये जरूर कहा था कि एक बार आधी रात को ऐश्वर्या के घर के बाहर उन्होंने जमकर हंगामा किया था। 

PREV
111
जब आधी रात ऐश्वर्या के घर की 17वीं मंजिल से कूदने को तैयार थे सलमान, कर बैठे थे खुद को जख्मी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान एक समय ऐश्वर्या के प्यार में पागल थे। वो हर हाल में उनसे शादी करना चाहते थे और यहां तक कि उन्होंने ऐश्वर्या से पूछा भी था। लेकिन ये वो वक्त था, जब ऐश्वर्या अपने करियर के पीक पर थीं और जल्दबाजी में घर बसाना नहीं चाहती थीं।

211

सलमान, ऐश्वर्या के जवाब से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। नवंबर, 2001 में एक रात सलमान ऐश्वर्या राय के अपार्टमेंट पहुंचे और आधी रात को जोर-जोर से उनके घर का दरवाजा पीटने लगे। ऐश्वर्या का अपार्टमेंट 17वीं मंजिल पर था। 

311

चश्मीदीदों के मुताबिक, सलमान अपनी बात मनवाना चाहते थे, लेकिन जब ऐश्वर्या ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया तो सलमान ने धमकी दी कि वो यहीं से कूद जाएंगे। सलमान सुबह 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे और उनके हाथों से खून बहने लगा था। ऐसे में ऐश्वर्या के पास दरवाजा खोलने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था। 

411

दरअसल, सलमान ने ये सब इसलिए किया था क्योंकि वे चाहते थे कि ऐश उनसे शादी का वादा करें। बाद में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे ऐश को खोना नहीं चाहते थे और इसी डर की वजह से वे इतने वायलेंट हो जाते थे। 

511

कई महीनों तक सलमान और ऐश्वर्या ने उस रात हुए हंगामे को लेकर चुप्पी साधे रखी। करीब 4 महीने बाद सलमान सामने आए और कबूल किया कि उस रात उन्होंने ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा किया था, लेकिन मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया। 

611

फरवरी, 2002 में सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरा ऐश्वर्या के साथ रिश्ता है। अगर आप किसी रिश्ते में नहीं लड़ते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे से प्यार नहीं करते। मैं एक ऐसे शख्स के साथ क्यों लडूंगा, जो मेरे लिए अनजान है। ऐसी बातें हमारे बीच केवल इसलिए होती हैं क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब तो पुलिस ने वैसे भी मुझे उस बिल्डिंग में जाने पर रोक लगा दी है। 

711

इसके साथ ही ऐश्वर्या के पिता ने भी सलमान के खिलाफ उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि सलमान ने कहा था कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें ऐश्वर्या के पिता से कोई शिकायत नहीं है। 

811

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था, "मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहैवियर से तंग आ गई थी। वो मेरे साथ वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करता था। 

911

ऐश्वर्या के मुताबिक, कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करता था। कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।

1011

बता दें कि सलमान-ऐश्वर्या ने पहली बार फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम'(1999) में साथ काम किया था और इसी फिल्म के सेट पर उनका अफेयर भी शुरू हुआ था।

1111

करीब 1-2 साल तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे थे लेकिन फिर सलमान के ऑब्सेसिव (पागलपन) बिहैवियर की वजह से ब्रेकअप हो गया।

Recommended Stories