जब नशे में बर्बाद हो गए थे संजय दत्त, तब इस एक्टर ने फिल्म बनाकर दिया था उन्हें सहारा

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kumar Gaurav gave Sanjay Dutt support by making a film : बॉलीवुड फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाने वाले राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने 80 से 90 के दशक के बीच कई सुपरहिट फिल्में दी थी। 'लव स्टोरी' (1981), 'तेरी कसम'(1982) और 'नाम' (1986) जैसी फिल्मों के स्टार कुमार गौरव का आज यानि 11 जुलाई को जन्मदिन है। इस क्यूट और चॉकलेटी फेस का एक्टर संजय दत्त के बहनोई हैं। देखें खुद कमज़ोर रोल लेकर कुमार गौरव ने कैसे संजय दत्त को बना दिया था बड़ा स्टार...

Rupesh Sahu | / Updated: Jul 11 2022, 08:00 AM IST
17
जब नशे में बर्बाद हो गए थे संजय दत्त, तब इस एक्टर ने फिल्म बनाकर दिया था उन्हें सहारा

संजय दत्त (Sanjay Dutt) के करियर की शुरुआत '81 में रॉकी से हुई थी । इसके बाद ड्रग्स और फ्लॉप फिल्मों की लंबी सीरीज़ के बाद संजय दत्त टूट गए थे। इसके बाद कुमार गौरव , न केवल उनके साथ खड़े रहे, बल्कि एक ऐसी फिल्म ( नाम) बनाने के लिए तैयार हुए जिसने संजय दत्त की बॉलीवुड में वापसी करा दी थी। 
 

27

हालांकि कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने स्क्रिप्ट देखकर समझ लिया था कि नाम फिल्म में  संजय दत्त का रोल दमदार है, वहीं कुमार गौरव को इस फिल्म से कुछ खास हासिल होने वाला था। “भले ही यह एक दो-एक्टर्स की कहानी थी, लेकिन राजेंद्र कुमार जानते थे कि दर्शकों की सहानुभूति संजय दत्त के किरदार के साथ जाएगी।

37

बता दें कि इस फिल्म के प्रोडक्शन शुरू से तकरीबन दो साल पहले ही संजय दत्त की बहन नम्रता से कुमार गौरव ने शादी की थी।

47

नाम फिल्म के लिए संजय दत्त ने जी जान लगा दी थी। उन्होंने उस दौरान इस फिल्म के लिए पूरा समर्पण दिया था । महेश भट्ट ने एक इंटरव्यु में बताया था कि संजू ने पूरे डेडीकेशन के साथ इस फिल्म को शूट किया था।  “मैंने संजू में उस तरह का फोकस फिर कभी नहीं देखा। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिल में जगह बना ली थी।

57

भट्ट ने ये भी बताया कि हम (संजय दत्त) आजीवन दोस्त बन गए, हमने इस बारे में चर्चा की थी कि कैसे  नाम में कुमार गौरव के कैरेक्टर के रूप में हम असहाय महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनके लिए इतना कम फुटेज था कि मैं उनके लिए कुछ नहीं कर सकता था। 
 

67

यह सब जानने के बावजूद कुमार गौरव ने अपने बहनोई के लिए नाम फिल्म को प्रोड्यूस किया था। उनकी ये कुर्बानी की मिसाल दी जाती है
 

77

वहीं संजय दत्त भी ये मानते हैं कि उनके जीजा कुमार गौरव  ने इस फिल्म के जरिए उनकी किस्मत बदल दी थी। 'नाम'  फिल्म को आज भी संजय दत्त के करियर में मील का पतथर माना जाता है।  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos