हालांकि कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार ने स्क्रिप्ट देखकर समझ लिया था कि नाम फिल्म में संजय दत्त का रोल दमदार है, वहीं कुमार गौरव को इस फिल्म से कुछ खास हासिल होने वाला था। “भले ही यह एक दो-एक्टर्स की कहानी थी, लेकिन राजेंद्र कुमार जानते थे कि दर्शकों की सहानुभूति संजय दत्त के किरदार के साथ जाएगी।