सैफ ने तैमूर को लेकर एक इंटरव्यू में का था कि वो एक दिन अपने लाडले को एक्टर बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा था- किसी एक फ्राइडे को वह अपनी पहली फिल्म रिलीज करेंगे, इतना मुझे यकीन है। मैं चाहता हूं कि तैमूर एक्टर बनें। वहीं, करीना अपने बेटे को एक स्पोर्ट्सपर्सन बनाने की ख्वाहिश जता चुकी हैं।