क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक वक्त था जब तीन खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) या आमिर खान (Aamir Khan) में से एक की फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होती थी। हालांकि, 2018 के बाद से चीजें बदल गई हैं क्योंकि बाद में साल की सबसे बड़ी हिट गैर खान फिल्में रही हैं, जैसे संजू (Sanju, 2018), वॉर (War, 2019), तन्हाजी - द अनसंग वॉरियर (Tanhaji – The Unsung Warrior, 2020), सूर्यवंशी (Sooryavansh, 2021) और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files, 2022) )। अब नया साल यानी 2023 शुरू हो गया है और ये सवाल सबके जहन में है कि क्या गैर खान फिल्म एक बार फिर सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरेगी या फिर खान की कोई फिल्म पुराने जमाने की तरह टॉप स्पॉट छीन लेगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शाहरुख - सलमान दोनों की इस साल कई फिल्में रिलीज और यह बॉक्स ऑफिस का गणित बदलेगी। नीचे पढ़ें इस साल शाहरुख-सलमान की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होगी और इन्हें लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का क्या कहना है...

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2023 10:07 AM IST
19
क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो सलमान-शाहरुख की रिलीज होने वाली फिल्नें काफी रोमांचक हैं। शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं- पठान, जवान और डंकी। 

29

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की ये तीनों फिल्मों के हिट होने की संभावना है और हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी।

39

सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ आ रहे हैं। यह ईद 2023 पर रिलीज होगी और उसके बाद दिवाली पर टाइगर 3 रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच, आमिर खान की 2023 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी।

49

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन, शाहरुख खान की फिल्मों खासकर जवान को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। उनका कहना है कि जवान एक पैन इंडिया फिल्म है। एटली सबसे बड़े तमिल निर्देशकों में से एक हैं। इसलिए, साउथ में जवान को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। 

59

उनका कहना है कि एटली के साथ विजय की फिल्म ने तमिलनाडु में 150-200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। अगर वहां की जनता जवान को उसी तरह ट्रीट करती है, तो फिल्म के कारोबार की कल्पना उम्मीद से ज्यादा होगी।

69

डंकी और टाइगर 3 को लेकर उन्होंने कहा- राजकुमार हिरानी की फिल्म का बिजनेस उनकी पिछली फिल्म से ज्यादा ही होता है। यहां तक ​​कि टाइगर की फ्रेंचाइजी भी बड़ी साबित हो सकती है। 

79

उन्होंने कहा कि एक था टाइगर (2012) ने 198.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था तो टाइगर जिंदा है (2017) ने 339.16 करोड़ कमाए थे। यह 70-80% की छलांग थी। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल टाइगर 3 और भी बड़ी फिल्म बनकर सामने आए। 

89

अतुल मोहन ने आगे कहा- पठान के विवाद फिल्म को मदद करने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं। उनकी सभी फिल्मों में स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस होते हैं। शाहरुख की 3 फिल्मों से अपार संभावनाएं हैं। शाहरुख 2023 में पैन इंडिया स्टार बन सकते हैं।

99

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को भी मानना है कि खान्स की फिल्मों के पास अच्छा मौका है। दोनों की पांचों फिल्में सबसे ज्यादा कमाई कर सकती हैं। पठान के साथ साल की शुरुआत हो रही है और अन्य फिल्मों भी रोमांचक होने वाली है। 2023 खास होने जा रहा है, बशर्ते कि कोविड इसे खराब न करें।

 

ये भी पढ़ें
गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

उस रात 1 गलती ने कर दिया था सबकुछ खत्म, जानें बिपाशा बसु की इस एक्टर संग अधूरी प्रेम कहानी की वजह

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos