ऋषि कपूर से इरफान खान तक, ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी कैंसर ने ले ली जान

मुंबई. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसे हो जाए उसकी जान लेकर ही मानती है। इसके प्रकोप से बॉलीवुड तक नहीं बच सका। सिनेमा जगत में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने कैंसर के चलते अपनी जान गवां दी। कैंसर के बारे में आज इसलिए, बातें कर रहे हैं क्योंकि 4 फरवरी यानी की आज विश्व कैंसर डे है। ऐसे में आइए उन स्टार्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 2:38 AM IST
17
ऋषि कपूर से इरफान खान तक, ये हैं बॉलीवुड  के वो सितारे जिनकी कैंसर ने ले ली जान

ऋषि कपूर को सितंबर, 2018 में कैंसर की बीमारी का पता चला था, लेकिन उन्होंने इस बात को मीडिया से छुपाने की कोशिश की थी। एक्टर ने बिना किसी बात का खुलासा किए फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वो अपना ट्रीटमेंट कराने अमेरीका जा रहे हैं। लेकिन, मीडिया के खंगालने के बाद इस बात का पता उनके भाई रणधीर कपूर से चला की ऋषि को कैंसर है। हालांकि, बाद में वो ठीक होकर भारत वापस आ गए थे, लेकिन कोरोना काल में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्होंने 30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया।

27

इरफान खान ने साल 2018 में मार्च में कैंसर की बीमारी का खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ था। यह एक असाधारण बीमारी है, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना भी ज्यादा होती है। बीमारी का पता चलते ही एक्टर ने लंदन में जाकर इलाज करवाया और एक साल बाद 2019 में मार्च में भारत वापस लौटे। लेकिन, कुछ समय के बाद कोरोना काल में इनकी तबीयत बिगड़ गई और वो कैंसर से जीत नहीं पाए। उन्होंने 29 अप्रैल, 2020 को अंतिम सांस ली।

37

'वेलकम' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर फिरोज खान की भी मौत कैंसर की वजह से ही गई थी। साल 2008 में कैंसर से लड़ते-लड़ते बैंगलोर में 27 अप्रैल 2009 में उन्होंने दम तोड़ा दिया था।

47

फिल्म 'मदर इंडिया' से दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और संजय दत्त की मां नरगिस की मौत का कारण भी कैंसर ही था। नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी। नरगिस ने 3 मई, 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सुनील दत्त ने दूसरी शादी नहीं की थी। उन्होंने अकेले ही तीन बच्चों की परवरिश की।

57

सुपरस्टार एक्टर और डिंपल कपाड़िया के पति राजेश खन्ना अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लेते थे। फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना ने कैंसर पीड़ित युवक का किरदार निभाया था और रियल लाइफ में भी उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। उनके लिवर में इंफेक्शन था, जिस वजह से अंतिम दिनों में उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था।

67

डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन और ट्विंकल खन्ना की मौसी सिंपल ने बॉलीवुड में अपने जीजा यानी राजेश खन्ना के साथ डेब्यू किया था। बता दें, एक्ट्रेस होने के साथ ही वो एक कॉस्टयूम डिजाइनर भी रहीं। उनकी मौत 10 नवंबर, 2009 को कैंसर की वजह से हुई थी।

77

कैंसर की वजह से विनोद खन्ना ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत कैंसर के कारण 2017 में हुई थी। उन्हें ब्लैडर कैंसर था। इस कैंसर के पेशाब के दौरान जलन होना, पेशाब का रंग लाल होना, खुलकर पेशाब न आना, रक्तस्राव होना आदि मुख्य लक्षण हैं। इसका इलाज कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से संभव है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos