लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 के बीते 5 महीने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं रहे हैं। इस दौरान हमने कई विश्व प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर्स और संगीतकारों को खो दिया है। विश्व संगीत दिवस (World Music Day 2022) पर हम आपको ऐसे ही पांच गायकों और म्यूजिशियंस के बारे में बता रहे हैं। देखें नीचे स्लाइड्स...

Gagan Gurjar | Published : Jun 21, 2022 8:45 AM IST / Updated: Jun 21 2022, 02:37 PM IST
15
लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में  हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

म्यूजिक इंडस्ट्री में साक्षात मां सरस्वती का अवतार मानी जाने वाली स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर इसी साल 6 फ़रवरी को हम सबको छोड़कर चली गईं। 92 साल की लता दीदी कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद लगभग 28 दिन तक मौत से दो-दो हाथ करती रहीं। लेकिन वे कोरोना और निमोनिया से जंग हार गईं और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी कभी न भरने वाली जगह छोड़ गईं।

25

चाहने वालों के बीच बप्पी दा के नाम से ख्याति प्राप्त सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर बप्पी लाहिड़ी का निधन 15 फ़रवरी 2022 को हुआ। एक ही साल में 180 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का तमगा प्राप्त बप्पी दा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। जिस वक्त उनका निधन हुआ, तब वे 69 साल के थे।

35

बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया के साथ शिव-हरि की जोड़ी बनाकर 'सिलसिला', 'चांदनी', 'लम्हे' और 'डर' जैसी फिल्मों में शानदार संगीत देने वाले संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा 10 मई को दुनिया को अलविदा कह गए। 84 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली। इससे कुछ महीने पहले वे किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर भी रहे थे।

45

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे महज 28 साल के थे। कनाडा बेस्ड एक गैंगस्टर ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मामले में पंजाब पुलिस लगातार जांच कर रही है और संदिग्धों की गिरफ्तारी कर रही है। 

55

31 मई 2022 को सुप्रसिद्ध सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ उर्फ़ केके के अकस्मात निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूब गई। 53 साल के केके उस दिन साउथ कोलकाता के नजरूल पंच ऑडिटोरियम में परफॉर्म कर रहे थे। अचानक उन्हें बेचैनी हुई और वे अपने होटल के कमरे में आ गए। उन्हें तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।

और पढ़ें...

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos