32 हजार से ज्यादा गाने गा चुके जुबीन
जुबीन गर्ग के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्हें असमी, बंगाली और हिंदी भाषा की कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए हैं। उन्हें ने इंग्लिश, कन्नड़, कारबी, खासी, मलयालम, माराठी, मिसिंग, नेपाली, ओडिया, सिंधी, तमिल, तेलुगु और तिवा समेत कई भाषाओं के गाने भी गाए हैं। इसी साल मई में जुबीन ने दावा किया था कि वे 32 हजार गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं और इसके लिए वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को संपर्क करेंगे। उन्हें असमी भाषा के सबसे महंगे सिंगर के तौर पर देखा जाता है।