सड़क हादसे में बहन को खोया, अब सिंगर जुबीन के साथ घटी दुर्घटना, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को गंभीर हालत में डिब्रूगढ़ (असम) के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाथरूम में गिरने की वजह से उनके सिर में चोट आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर डिब्रूगढ़ लाया गया है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं।  पढ़ें कैसे गिरे जुबीन और कैसे उनके सिर में आए टांके, साथ ही जानिए डॉक्टर्स ने उन्हें लेकर क्या कहा...

Gagan Gurjar | Published : Jul 21, 2022 3:47 AM IST / Updated: Jul 21 2022, 01:44 PM IST

15
सड़क हादसे में बहन को खोया, अब सिंगर जुबीन के साथ घटी दुर्घटना, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया

मिर्गी का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिरे

रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स के हवाले से लिखा है कि जुबीन को बाथरूम में मिर्गी का दौरा आया था, जिसके बाद वे बेहोश होकर गिर गए थे। बताया जा रहा है कि जुबीन के सिर में पांच टांके आए हैं। वहीं, उनका CT स्कैन भी किया गया है, जिसके अननुसार उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थिर हैं। उन्हें डिहाइड्रेशन भी है और वे शारीरिक कमजोरी से भी पीड़ित हैं।

25

मुख्यमंत्री ने दिए उचित उपचार के निर्देश

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा शर्मा ने डिब्रूगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि जुबीन को हर संभव इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर ज़रूरत पड़े तो सिंगर को एयर एंबुलेंस से गुवाहाटी या प्रदेश से बाहर भी ट्रीटमेंट के लिए ले जाने में देरी न करें। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्यमंत्री को जुबीन को दिए जा रहे ट्रीटमेंट पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

35

32 हजार से ज्यादा गाने गा चुके जुबीन

जुबीन गर्ग के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्हें असमी, बंगाली और हिंदी भाषा की कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए हैं। उन्हें ने इंग्लिश, कन्नड़, कारबी, खासी, मलयालम, माराठी, मिसिंग, नेपाली, ओडिया, सिंधी, तमिल, तेलुगु और तिवा समेत कई भाषाओं के गाने भी गाए हैं। इसी साल मई में जुबीन ने दावा किया था कि वे 32 हजार गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं और इसके लिए वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को संपर्क करेंगे। उन्हें असमी भाषा के सबसे महंगे सिंगर के तौर पर देखा जाता है।

45

गैंगस्टर से मिला था हिंदी में बड़ा ब्रेक

हिंदी बेल्ट की बात करें तो उन्होंने 'चांदनी रात' नाम के एल्बम से डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने फिल्म 'प्लान' के लिए 'आने वाला पल', 'मुद्दा : द इश्यू' के लिए 'सपने' सारे और 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' के लिए 'होली रे' जैसे गाने रिकॉर्ड किए। उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म 'गैंगस्टर' के गाने 'या अली' से मिला था, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा सुना जा सकता है।

55

बहन की हो चुकी सड़क हादसे में मौत

पर्सनल लाइफ की बात करें तो जुबीन की बहन जोंकी एक्ट्रेस और सिंगर थीं, जिनका फ़रवरी 2002 में सड़क हादसे में निधन हो गया था।4 फ़रवरी 2002 को जुबीन ने फैशन डिजाइनर गरिमा सैकिया से शादी की थी।

और पढ़ें...

Ads से कमाई के मामले में तीनों खान पर भारी पड़ते हैं अक्षय, जानिए विज्ञापन के लिए कितना चार्ज करते हैं स्टार्स

बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग

सैफ अली खान से शादी के बाद 4 साल तक मां क्यों नहीं बनी थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह

टक्कर के बाद 2 बार पलटी 'फिलहाल' जैसे गाने लिखने वाले जानी की कार, बोले- आज मौत और रब को साथ देख लिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos