चंकी पांडे की बेटी से तारा सुतारिया तक, 2019 में इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू

मुंबई. 2019 खत्म होने वाला है। इसके खत्म होने में और 2020 की शुरुआत होने में महज दो दिन का वक्त वाकी है। हर साल की तरह ही इस साल भी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नए चेहरों ने एंट्री मारी है। इसमें उनकी फिल्म हिट हुई तो किसी की फ्लॉप हुई। इसके बाद किसी ने कई प्रोजेक्ट्स साइन किए तो कोई डेब्यू करके ही शांत हो गया। ऐसे में उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2019 में अपने करियर की शुरुआत की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 11:34 AM IST

110
चंकी पांडे की बेटी से तारा सुतारिया तक, 2019 में इन सेलेब्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने इस साल 2019 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' साइन की। दोनों ही फिल्मों में अनन्या के काम की तारीफ हुई है। वह इन दिनों ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली-पीली' की शूटिंग कर रही हैं, जो कि अगले साल 2020 में रिलीज की जाएगी।
210
तारा सुतारिया ने भी इसी साल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 24 साल की तारा को खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट की वजह से 2019 में हाथों-हाथ लिया गया। इसके बाद ही वह फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आईं। तारा इन दिनों करीना के कजिन आदर जैन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। एक्टिंग के अलावा तारा सिंगिंग में भी अच्छी रूची रखती हैं।
310
सलमान खान के दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई ने भी इस साल 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सलमान की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना की गई।
410
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में सलमान खान लेकर आए। उन्होंने सलमान खान प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में कदम रखा। प्रनूतन की डेब्यू फिल्म 'नोटबुक' 29 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन नूतन के टैलेंट और खूबसूरती को सबने सराहा। वह इन दिनों फिल्म 'हेलमेट' की शूटिंग में बिजी हैं।
510
सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण भी इस साल फिल्मी दुनिया में आए लेकिन उनका डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा और फिल्म फ्लॉप साबित हो गई। इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद दादा धर्मेंद्र और पापा सनी ने डायरेक्ट किया था। करण ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' अपने करियर की शुरुआत की थी।
610
डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म 'ब्लैंक' इस साल 3 मई को रिलीज हुई। इस थ्रिलर फिल्म में करण कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
710
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी 'मलाल' से मिजान ने डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन मिजान दूसरे प्रोजेक्ट्स पाने में कामयाब रहे। अब वह अगले साल 2020 में 'हंगामा 2' में नजर आएंगे।
810
शर्मिन ने भी 'मलाल' से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह संजय लीला भंसाली की भांजी और बेला सहगल की बेटी हैं।
910
सिद्धांत ने फिल्म 'गली ब्वॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाकर काफी तारीफें बटोरीं और उन्हें कई बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड भी मिले हैं। इसमें उन्होंने रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल प्ले किया था। 'गली ब्वॉय' में उनकी एक्टिंग देख अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें स्पेशल खत भेजा था। वहीं, कंगना रनोट ने भी इस साल के बेस्ट परफॉर्मिंग एक्टर्स में सिद्धांत का नाम लिया है। सिद्धार्थ के पास फिलहाल दो फिल्में हैं जिसमें एक धर्मा प्रोडक्शन की अनाम मूवी है। इस फिल्म में सिद्धांत दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। वहीं, दूसरी फिल्म यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बंटी और बबली 2' है।
1010
जहीर को भी लॉन्च करने वाला और कोई नही सलमान खान ही थे। जहीर ने सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'नोटबुक' से मार्च में बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उनकी एक भी फिल्म नहीं आई और ना ही किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की। बता दें, जहीर सलमान के बचपन के दोस्त इकबाल रतनसी के बेटे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos